दूसरी बेटी के जन्म पर अब मिलेगा ज्यादा पैसा, महिलाओं के लिए ‘मामा’ ने खोला खजाना

रिपोर्टर : राजकुमार रघुवंशी
भोपाल । मध्यप्रदेश सरकार (MP Govt) ने एक बड़ा फैसला करते हुए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PM Matru Vandana Yojana) के नए स्वरूप को मंजूरी दे दी है। इसके तहत अब किसी परिवार में यदि दूसरी बेटी का जन्म होगा, तो उसे 6 हजार रुपये दिए जाएंगे. कैबिनेट की बैठक के बाद इसमें लिए गए फैसलों की जानकारी गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने साझा की।
6,000 रुपये देने का ऐलान
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत पहले प्रथम प्रसव वाली पात्र गर्भवती और धात्री माता को 5 हजार रुपये दिए जाने का प्रावधान था। कैबिनेट ने योजना के नवीन दिशा-निर्देशों में प्रथम प्रसव पर 5 हजार रुपये के साथ द्वितीय प्रसव पर लड़की का जन्म होने पर महिला को 6 हजार रुपये दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा बैठक में मिशन शक्ति के ‘सामर्थ्य’ घटक में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना 2.0 प्रदेश के सभी जिलों में परिवर्तित दिशा-निर्देशों के अनुरूप संचालित करने की स्वीकृति दी गई है।
राज्य ने CM Shivraj को दिया उपनाम
राज्य की बेटियों के लिए अपना खजाना खोलने वाले ‘मामा’ यानी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( CM Shivraj ) की बात करें तो उन्हें ये उपनाम दिया गया है। इस नाम से उन्हें प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरा देश जानता है जाहिर है कि बेटियों के लिए इतनी शानदार योजना लाने वाले शख्स को तो पूरा प्रदेश मामा कहेगी. बता दें कि एक बार मंच पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मामा का बेहद खास और अलग मतलब बताया।
जनता उनको Mama क्यों कहती है?
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मामा के नाम से मध्यप्रदेश के साथ-साथ पूरे देश में प्रसिद्ध हैं. एक बार मीडिया से बातचीत करते हुए शिवराज ने खुद ये भी बताया था कि जनता उनको मामा क्यों कहती है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया था कि लोग उनको मामा इसलिए बुलाते हैं, क्योंकि मामा से बेटियों को 2 गुना प्यार मिलता है क्योंकि मामा कहने पर हम दो बार मां कहते हैं यानी मामा. इसी वजह से उन्हें भी मामा कहा जाने लगा।