देश विरोधियों को जवाब देगा विकास का सन्देश ले जायेगा बूथ स्तर तक
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । भारतीय जनता पार्टी मण्डल उमरियापान में सुघोष मण्डल प्रशिक्षण संपन्न हुआ, सोशल मीडिया विधानसभा बड़वारा प्रभारी सुघोष प्रशिक्षक अज्जू सोनी ने कहा की आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में चलाये जाने वाले सुघोष मण्डल प्रशिक्षण अभियान 2022 के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को जो काम करना है, जो जिम्मेदारी निभाना है, वह कोई सामान्य काम नहीं है, यह अभियान आगे चलकर देश की राजनीति के इतिहास में एक महत्वपूर्ण स्थान बनाने जा रहा है। इस अभियान के माध्यम से एक तरफ जहाँ झूठ और भ्रम फैलाकर देश तोड़ने की साजिस रचने वाले देशविरोधियों को जवाब दिया जायेगा, वहीं हमारी सरकारों की योजनाओं के माध्यम से विकास का सन्देश बूथ स्तर तक ले जाया जायेगा, एवं सोशल नेटवर्किंग फेसबुक, व्हाट्सप्प, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। वहीं आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग द्वारा सुघोष मण्डल प्रशिक्षण अभियान 2022 के सबंध में आयोजित कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए बताया की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने देश की सेनाओं को सुसज्जित कर और अधिकार संपन्न बनाकर देश को सुरक्षित बना दिया है। अब कहीं बिस्फोट नहीं होते, सीमाएं सुरक्षित हैं। लेकिन देश के अंदर कई ऐसे लोग हैं जो झूठ और भ्रम फैलाकर देश तोड़ने का एजेंडा चला रहे हैं। लोगों को भड़का रहे हैं। ऐसे लोगों को हमें मुहतोड़ जवाब देना होगा। बैठक में विशेष रूप से सोशल मीडिया विधानसभा प्रभारी अज्जू सोनी, महामंत्री आशीष चौरसिया, महामंत्री जयपाल सिंह, ढीमरखेड़ा मण्डल अध्यक्ष शुशांक चौरसिया, प्रमोद गुप्ता, राजेंद्र पटेल, नगर अध्यक्ष प्रदीप चौरसिया, वैभव चौरसिया, संदीप सोनी, दीपक चौरसिया, दबड़ा चौरसिया, दिनेश असाटी, बड्डा गुप्ता, मुकेश बर्मन, सुनील बर्मन, सूरज असाटी, गुलशन पाण्डेय, अंकित नामदेव, दुर्गेश रजक, शिवम सोनी, प्रवीण हल्दकार, शुभम मिश्रा, सोनल मिश्रा, अंकुल वैष्णव, पप्पू बर्मन, दिनेश ठाकुर सहित अनेकों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।