क्राइम

नकली नोट के साथ पकड़ाया युवक, एक ही नंबर के 200 रुपये के मिले 95 नोट

नोट चलाने के फिराक में घूम रहा था आरोपी
आरोपी के घर से मिली नकली नोट छापने की अनेक सामग्री
सजा काटते हुए जेल में सीखी प्रिंटिंग बाहर आते ही छापने लगा नकली नोट

रिपोर्टर : बलवीर सिंह रघुवंशी
विदिशा । विदिशा जिले के सिरोंज में नकली नोट चलाने की फिराक में घूम रहे एक आरोपी को पुलिस ने नकली नोट के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपी के कब्जे से एक ही नंबर के राशि 200 रुपए के 95 नकली नोट भी जप्त किए गए।
पुलिस ने आरोपी के घर से भी एक प्रिन्टिंग मशीन, इंक की 6 बोतलें, कागज पर छपे नकली नोट आदि सामग्री को भी जप्त किया है। पुलिस को आरोपी के आपराधिक रिकार्ड व गत दिनों जिला बदर को भी कार्यवाही होने की जानकारी मिली है। जिसको अवधि वर्तमान में प्रभावशील होने की जानकारी मिली है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि लटेरो नाका पर युवक अपने पास नकली नोट रखे हुए है तथा वह उन नकली नोटों को चलाने की फिराक में घूम रहा है। सूचना पर पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस उमेश तिवारी के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी संदीप कुमार पवार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक राकेश रघुवंशी द्वारा मय फोर्स के कार्यवाही की गई। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां पर मुखबिर के बताये हुलिये अनुसार एक व्यक्ति दिखाई दिया. जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे हमराह फोर्स व पंचान की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम 35 बर्षीय भूरा उर्फ भूपेन्द्र सिंह धाकड़ निवासी ग्राम मोहब्बतपुर थाना मुरवास बताया. जिस पर पुलिस ने हमराह फोर्स व पंचान की मदद से तलाशी ली। जिस पर व्यक्ति के लोवर की दाहिनी जेब में एक अखबार के टुकड़े में लिपटे हुए 200 रूपये के नोट रखे हुये मिले। जिन्हे ध्यान से देखने पर सभी नोट एक ही नंबर है के होकर धुंधली प्रिंटिंग के होना पाये गये। जिनको गिनने पर कुल 95 नकली नोट मिले। जिनको उक्त अखबार के टुकड़े में ही रखकर पंचान के समक्ष मौके पर ही उक्त 95 नोट को जप्त कर जप्ती पत्रक तैयार कर सीलबंद किया गया। आरोपी को पंचानों के समक्ष गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के घर से मिली यह सामग्री
आरोपी के घर से मिली एक प्रिन्टिंग मशीन, इंक की 6 बोतलें, कागज पर छपे नकली नोट आदि पुलिस द्वारा मौके पर ही आरोपी से उक्त नोटो के संबंध में पूछताछ की गई. जिसपर पुलिस को उक्त जप्तशुदा नोट आरोपी के घर पर ही प्रिन्टिंग मशीन से फोटो कापी करने की जानकारी मिली। जिससे पुलिस टीम पंचान व मय आरोपी के रवाना होकर आरोपी के घर ग्राम मोहब्बतपुर थाना मुरवास पहुंची. जहां आरोपी के कच्चे घर के मड़ा कमरा में रखी एक प्रिन्टिंग मशीन, मशीन के पास में पड़े हुए 112 सफेद पेज जिनमे 28 पेजों पर दोनों तरफ 200 के नोट छपे हुए हैं, तथा 84 पेजों पर एक तरफ 200 के नोट छपे हैं. एवं 4 आधे कटे हुए पेज जिन पर एक तरफ 200 के नोट छपे है. प्रिन्ट मशीन की इंक की 6 बोतलें, एक कटर, एक कैंची, तीन स्कैल, एक स्टील की थाली पेश करने पर समक्ष पंचान जप्त कर जप्ती पंचनामा तैयार कर मौके पर ही सीलबंद किया गया।
आरोपी है जिला बदर
पुलिस ने बताया कि आरोपी के आपराधिक रिकार्ड की समस्त थाना जिला विदिशा से जानकारी ली गई। जिसमें थाना मुरवास द्वारा आरोपी का आपराधिक रिकार्ड व जिला बदर आदेश विदिशा एवं सीमावर्ती जिलों से होने की जानकारी मिली. जिसकी अवधि वर्तमान में प्रभावशील होने की जानकारी मिली. जिस पर आरोपी से जिले में आने का कोई आदेश होने के बारे में जानकारी मांगी गई. लेकिन उसके द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई। आरोपी जिला बदर का उल्लंघन करता हुआ सिरोंज में घूमता पाया गया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
आरोपी पर हत्या सहित 11 मामले पहले से दर्ज हैं
भूपेन्द्र आदतन अपराधी है। मुरखास थाने में उस पर पहले से ही 11 मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या, मारपीट सहित अनेक प्रकरण शामिल हैं। इस कारण वह अभी जिलाबदर था और इस अवधि में ही वह नकली नोट बना रहा था। मामले में कार्रवाई करने वाले प्रधान आरक्षक अमित मिश्रा ने बताया कि भूपेन्द्र ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं है। विभित्र अपराधों में वह जेल में रहा है। इस दौरान उसने कई काम सीखे। इनमें प्रिंटिंग का काम भी शामिल था। महीने भर से वह अपने घर पर ही ये काम कर रहा था। टीआई संदीप पंवार ने बताया कि आरोपी पर प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस की इस कार्यवाही में निरीक्षक संदीप कुमार पवार, उपनिरीक्षक राकेश रघुवंशी, प्रधान आरक्षक अमित मिश्रा, आरक्षक संतोष रघुवंशी, आरक्षक सुनील मल्होत्रा की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button