मध्य प्रदेश

नगरीय निकाय चुनाव में 249026 मतदाता करेंगे मतदान

रायसेन । गुरुवार को प्रेस वार्ता में उप जिला निर्वाचन अधिकारी मकसूद अहमद ने जानकारी दी कि जिले के 11 नगरीय निकायों में 10 मई 2022 की स्थिति में कुल 249026 मतदाता हैं। इनमें 130521 पुरूष मतदाता, 118481 महिला मतदाता एवं 24 अन्य मतदाता शामिल हैं। जिले के नगरीय निकाय रायसेन के 18 वार्डो में कुल 40133 मतदाता, नगरीय निकाय बेगमगंज के 18 वार्डो में कुल 24357 मतदाता, नगरीय निकाय मण्डीदीप में कुल 68632 मतदाता, नगरीय निकाय सॉची के 15 वार्डो में कुल 7428 मतदाता, नगरीय निकाय गैरतगंज के 15 वार्डो में कुल 13521 मतदाता, नगरीय निकाय सिलवानी के 15 वार्डो में कुल 15064 मतदाता, नगरीय निकाय उदयपुरा के 15 वार्डो में कुल 13964 मतदाता, नगरीय निकाय बरेली के कुल 15 वार्डो में 12541 मतदाता, नगरीय निकाय बाड़ी के कुल 15 वार्डो में 15588 मतदाता, नगरीय निकाय सुल्तानपुर के 15 वार्डो में 7927 मतदाता एवं नगरीय निकाय औबेदुल्लागंज के 15 वार्डो में कुल 16637 मतदाता हैं। प्रेस वार्ता में मीडियाकर्मियों द्वारा जिले में सुचारू रूप से मतदान कराने एवं अधिकतम मतदान हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। इस अवसर पर प्रिंट तथा इलेक्ट्रानिक मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button