नगर में नहीं है एक भी स्टेडियम, यहां निजी मैदानों पर तैयार हो रहे भविष्य के खिलाड़ी
खेल मैदान के लिए जनप्रतिनिधि सहित प्रशासनिक स्तर पर नहीं हुई अब तक पहल
सिलवानी। नगर में खेल स्टेडियम ना होने के कारण खिलाड़ियों की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्टेडियम ना होने कारण खिलाड़ियों को सरकारी स्कूल के बचे हुए ग्राउंड या गली मुहल्लों में ही प्रैक्टिस करना पड़ती हैं। व्यवस्थित खेल मैदान ना होने के कारण खिलाड़ियों को निजी मैदानों का सहारा मजबूरन लेना पड़ रहा है। ऐसे में खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाएं नहीं मिल पाती है। यही कारण है कि नगर से बड़े स्तर पर खिलाड़ी नहीं निकल पा रहे हैं। मैदान के लिए लंबे समय से मांग की जा रही है, लेकिन इसके बाद भी जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक स्तर पर अब कोई पहल नहीं हुई है। नगर में खेल मैदान न होने के कारण खेलकर बच्चे अपना हुनर दिखा रहे हैं। नगर में बड़े आयोजन से लेकर अन्य गतिविधि कराने के लिए मैदान की दरकार है। इसके बाद भी इस ओर कोई सुध नहीं ले रहा है। अपने निजी मैदान पर खेल रहे मुकेश राय ने बताया कि सुविधायुक्त मैदान नहीं होने से जरूरत के मुताबिक अभ्यास नहीं कर पाते हैं। राज्य सहित केंद्र सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजना चला रही है, लेकिन सिलवानी नगर में खेल मैदान नहीं होना सौतेला सा व्यवहार लगता है।