नरसिंहपुर को हराकर डीसीए कटनी पहुंची सेमीफायनल में सिहोरा और कटंगी के बीच गुरुवार को होगा मुकाबला
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान l उमरियापान स्थित अंधेलीबाग स्टेडियम में खेली जा रही अंतर्राष्ट्रीय संतोष क्रिकेट ट्राफी में बुधवार को दूसरा क्वार्टर फायनल मैच नरसिंहपुर और डीसीए कटनी के बीच हुआ । जिसमें डीसीए कटनी ने 7 विकेट से मैच पर जीत दर्ज कर सेमीफायनल में जगह बना ली। मैच में डीसीए कटनी के खिलाडी मनीष कश्यप मैन आफ द मैच रहे। उन्हें पुरूस्कार प्रदान किया गया।
इस अवसर पर राजेश चौरसिया, मंडल अध्यक्ष गोविंद प्रतापसिंह, राधिका चौरसिया, संतोष सोनी, पुरूषोत्तम सोनी, कमलेश चौरसिया, जयपाल सिंह, हेमंत , सिद्धार्थ दीक्षित, अध्यक्ष आशीष चौरसिया, शहीद अहमद, राजन पांडे, संदीप चौरसिया, मिकी चौरसिया, हनी चौरसिया, प्रिंस अरोरा सहित खेलप्रेमियों की उपस्थिती रही। स्पर्धा में आज सिहोरा और कटंगी के बीच तीसरा क्वार्टर फायनल मैच खेला जाएगा। खेल विकास समिति ने दर्शकों से पहुंचने की अपील की है।