क्राइममध्य प्रदेश
नर्मदा नदी के किनारे बोरास घाट पर मिली 3-4 माह की मासूम भांजी

राजेश रजक, वरिष्ठ पत्रकार
रायसेन । रायसेन जिले के उदयपुरा तहसील के नर्मदा घाट बौरास पर नाली में पड़ी तीन-चार माह की मासूम बच्ची पड़ी हुई मिली । जिसे उदयपुरा हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष गिरजेश प्रताप सिंह ( पूर्व लोक निर्माण मंत्री रामपाल सिंह) के पुत्र उसे उदयपुरा थाने लेकर पहुँचे वही पुलिस ने बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुरा भेजा, जहाँ डॉ महेंद्र धाकड़ ब्लाक मेडिकल अधिकारी द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें मासूम बच्ची स्वस्थ्य पाई गई । वही बच्ची को महिला बाल विकास अधिकारी खुशबू अग्रवाल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के संयुक्त कार्यवाही के बाद जिला चिकित्सालय रायसेन भेजा गया । वही उदयपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर उसके परिजनों को तलाश शुरू कर दी और मीडिया के द्वारा फोटो सोशल मीडिया पर भेजी गई है ।
