मध्य प्रदेश

नवागत युवा कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने पदभार संभाला, अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया

बैठक में सरकारी अमले की नब्ज टटोली ‌
ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । गुरुवार को हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर दमोह के नवागत कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर पदभार संभाल लिया है। एक बार फिर मध्य प्रदेश सरकार ने दमोह की प्रशासनिक कमान युवा हाथों में सौंपी है। कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने पदभार संभालते ही सबसे पहले अपने अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट भवन में स्थित सभी कार्यालयों का निरीक्षण किया। तत्पश्चात उन्होंने अधिकारी कर्मचारियों की बैठक लेकर जिले की प्रशासनिक नब्ज को भी टटोलने की कोशिश की है। पूर्व कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य के कार्यमुक्त होने के बाद दमोह के नए कलेक्टर मयंक अग्रवाल की जिम्मेदारी काफी बड़ी है, क्योंकि आने वाला समय चुनावी उठापटक से परिपूर्ण रहने वाला है इसीलिए मयंक अग्रवाल का कार्यकाल काफी चुनौतीपूर्ण रहेगा। उम्मीद की जा सकती है कि करीब 14 लाख की आबादी वाले जिले के मुखिया होने के नाते मयंक अग्रवाल एक सक्षम अधिकारी के रूप में अपनी प्रतिभा और योग्यता से लोगों की समस्या का निराकरण करेंगे।

Related Articles

Back to top button