क्राइम
नाबालिग से रचाई शादी अब दुराचार का मामला दर्ज

रायसेन | जिला मुख्यालय के थाना कोतवाली के तहत एक नाबालिग को सुजीत साहू बहला-फुसलाकर अपने साथ इंदौर ले गया। नाबालिग के अपहरण की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार शाहवाल ने नाबालिग की बरामदगी करने के निर्देश दिए थे। जानकारी मिलने पर कोतवाली की टीम इंदौर पहुंची और वहां से नाबालिग को खोजकर रायसेन लेकर आई है। पुलिस ने सुजीत साहू के साथ ही उसकी मां सावित्री बाई को भी सह आरोपी बनाया है। नाबालिग ने पूछताछ में बताया कि आरोपी ने इंदौर में उसके साथ शादी करके बुरा काम किया है। मां-बेटे को न्यायालय में पेश गया गया।