निर्वाचन के दौरान आदर्श आचरण संहिता का पूर्णतः पालन सुनिश्चित कराएं- कलेक्टर
कलेक्टर त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के संबंध में अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
रायसेन । राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन-2022 की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द कुमार दुबे द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक सह वीडियो कॉफ्रेंस में संबंधित अधिकारियों को आयोग के दिशा-निर्देशानुसार त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन-2022 सम्पन्न कराने के संबंध में निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री दुबे ने कहा कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। आयोग द्वारा जारी आदर्श आचरण संहिता के निर्धारित मापदण्डों सहित सभी दिशा-निर्देशो का अक्षरशः पालन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की समस्या आने या संशय होने पर तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए समाधान कराएं।
कलेक्टर दुबे ने सभी एसडीएम, जनपद सीईओ एवं अन्य अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर बिजली, पानी, फर्नीचर, पहुंच मार्ग सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों पर सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएं ताकि मतदान के दौरान किसी प्रकार की असुविधा ना हो।
बैठक में अपर कलेक्टर आदित्य रिछारिया तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी मकसूद अहमद द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन-2022 के संबंध में आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों तथा आदर्श आचरण संहिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कंट्रोल रूम की स्थापना, शिकायत निवारण सेल, मतदाता पर्ची वितरण हेतु ड्यूटी सहित अन्य दिशा-निर्देश दिए।
अपर कलेक्टर रिछारिया ने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में मतपत्रों द्वारा मतदान होगा। मतदान कर्मियों को मतपत्र से मतदान कराने संबंधी प्रक्रिया तथा निर्देशों का भलीभांति प्रशिक्षण दिया जाए। उन्होंने सभी एसडीएम तथा तहसीलदारों को सम्पत्ति विरूपण अधिनियम का सख्ती से पालन कराने तथा प्रतिदिन की जाने वाले कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा द्वारा सभी जनपद सीईओ को अपने अनुभाग के एसडीएम के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए गए। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में तहसीलदार अजय प्रताप सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से सभी एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ एवं अन्य संबंधित अधिकारी बैठक में शामिल हुए।