निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव संपन्न कराना हैं यह हम सबकी जिम्मेदारी और उत्तरदायित्व हैं- कलेक्टर

मीडियाजनों का प्रशिक्षण सम्पन्न
ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । हम सबको टीम के रूप में स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी रूप से चुनाव संपन्न कराना हैं, यह हम सबकी जिम्मेदारी और उत्तरदायित्व हैं। इस उत्तरदायित्व को जैसा हमने पहले विधानसभा निर्वाचन में निर्वाह किया था, वैसे ही लोकसभा निर्वाचन में भी हम इसे अच्छे से निर्वहन करेंगे। इस आशय के विचार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में मीडियाजनों के प्रशिक्षण के दौरान व्यक्त किए।
इस मौके पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मीना मसराम, प्रशिक्षण नोडल अधिकारी द्विवेदी सहित मीडियाजन मौजूद थे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर ने कहा प्रशिक्षण का फायदा यह होता हैं कि सब लोग एक ही बराबरी पर आ जाते हैं, प्रशिक्षण हम सबको बराबर में लाकर खड़ा कर देता है, क्योंकि एक जैसी जानकारी सबके पास हो जाती है, सब चीज सबके सामने क्लियर रहती हैं।उन्होंने कहा बहुत खुशी की बात है आज हम सब लोग यहां पर उपस्थित हुए हैं। मैं आप सबका जिला प्रशासन की तरफ से हार्दिक स्वागत करता हूं, जैसा कि सबको पता हैं, लोकसभा निर्वाचन 2024 के आयोजन की अधिसूचना जारी हो चुकी है, निर्वाचन संबंधी गतिविधियां लगातार चल रही है। निर्वाचन का बहुत महत्वपूर्ण पहलू प्रशिक्षण होता है, मतदान कुर्मी, पुलिसकर्मी, मीडियाजनों का प्रशिक्षण आयोजन समय-समय पर किया जाता हैं।उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा अपर कलेक्टर मीना मसराम ने कहा हम सबको मिलकर निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न करवाना हैं। आप सभी का सहयोग मिलता रहेगा, पिछले निर्वाचन में भी कोई समस्या नहीं गई थी, इस इस बार भी यही अपेक्षा सबसे है। इलेक्ट्रानिक एवं प्रिंट मीडियाजनों को प्रशिक्षण नोडल अधिकारी मुकेश द्विवेदी ने पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया।