धार्मिक
पंचकल्याणक गजरथ महामहोत्सव में भगवान के माता पिता बनने वाले दमोह के पात्रों की गोद भराई
रिपोर्टर : भगवत सिंह लोधी
दमोह । पथरिया नगर मे 1 से 15 फरवरी तक आयोजित होने वाले पंच कल्याणक गजरथ महामहोत्सव में दमोह के जिन पात्रों को भगवान के माता पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उनकी गोद भराई का कर्यक्रम जैन भवन दमोह में आयोजित किया जा रहा है जिसमें मुनि श्री 108 मेडिटेशन गुरु विहसन्त सागर जी निर्देशन में पथरिया आयोजन की कार्यक्रम कमेटी द्वारा आज पूर्व मंत्री जयंत मलैया जी को आयोजन का सरंक्षक बनाया गया।