मध्य प्रदेश

पंचायत चुनाव की घोषणा, तीन चरणों मे होंगे चुनाव ,  25 जून को पहले चरण का मतदान

भोपाल ।  राज्य निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस। निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस।
ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए आचार संहिता की घोषणा।
पंचायत चुनाव की तारीखों का भी हुआ ऐलान
ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत और जिला पंचायतों में जून में होंगे चुनाव।
30 मई से निर्वाचन की सूचना जारी होगी। तीनो चरणों के लिए।
अंतिम तारीख 6 जून आवेदन
पंचायत, जनपद,परिणाम की घोषणा 14 जुलाई को होंगे।
जिला पंचायत की परिणाम की घोषणा 15 जुलाई
मतदान की तिथि
पहले चरण 25 जून
दूसरा चरण 1 जुलाई
तीसरा चरण  8 जुलाई
जिला, जनपद, पंचायत की मतदान की गणना मतदान के दिन होगी
मतदान का समय सुबह सात बजे से तीन बजे तक
मध्यप्देश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही चुनावी क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है।

पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे। चुनाव 4 लाख पदों के लिए होंगे। नामांकन 30 मई से भरे जा सकेंगे। नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 10 जून दोपहर 3 बजे तक है।

पहले चरण में 25 जून को 115 जनपद पंचायतों में चुनाव होंगे। इसके लिए 27049 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। दूसरे चरण में 1 जुलाई को 106 जनपद पंचायतें हैं। ग्राम पंचायतों की संख्या 7661 है। दूसरे चरण में 23,988 केंद्रों पर मतदान होगा। तीसरे चरण का मतदान 8 जुलाई को होगा। इसमें सिर्फ 92 जनपद पंचायतें हैं। प्रत्येक चरण में 6649 ग्राम पंचायतें हैं। जबकि मतदान केंद्र 20606 हैं।

5 जिलों में एक चरण में ही चुनाव हो जाएगा। 8 जिलों में दो चरणों में पंचायत चुनाव होंगे। बाकी 39 जिलों में तीन चरणों में चुनाव होगा। मतगणना 14 जुलाई को होगी। जबकि जिला पंचायत सदस्य का परिणाम 15 जुलाई को आएगा।

Related Articles

Back to top button