मध्य प्रदेश

पति और पत्नी दोनों को मिलेगा पट्टा और लोन, पट्टे बांटकर आवास के लिए जमीन देने का काम शुरू

CM Shivraj ने की मुख्यमंत्री भू-आवासीय अधिकार योजना की शुरुआत

रिपोर्टर : राजकुमार रघुवंशी

भोपाल । MP CM Shivraj प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार 4 जनवरी को टीकमगढ़ जिले में मुख्यमंत्री भू-आवासीय अधिकार योजना लॉन्च कर दी है। इसके तहत जिले के 10 हजार से ज्यादा हितग्राहियों को 129 करोड़ मूल्य के भूखंड वितरित किए गए।भूखंड का मॉडल साइज 600 वर्गफीट और जगह के अनुसार होगा। खास बात ये है कि टीकमगढ़ में योजना के शुभारंभ के बाद अलग-अलग जिलों में योजना लागू होती रहेगी।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज चार जनवरी का दिन गरीब कल्याण के लिए स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। ऐसे गरीब भाई-बहन, जिनके पास रहने की जगह नहीं है उन्हें नि:शुल्क प्लाट उपलब्ध कराए जाएंगे। मुख्यमंत्री भू-आवासीय अधिकार योजना में 4 जनवरी को टीकमगढ़ जिले के 10 हजार 500 परिवारों को 129 करोड़ रूपये मूल्य के भूखंडों का वितरण किया गया है। योजना में जमीन का पट्टा पति-पत्नी के नाम पर होगा। उन्हें कोई प्रीमियम नहीं देना होगा, जमीन पूरी तरह से नि:शुल्क मिलेगी और भू-खण्ड के साथ बाकी योजनाओं का लाभ भी मिलेगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार से प्रदेश के उन लोगों के लिए पट्टे बांटकर आवास के लिए जमीन देने का काम शुरू किया है।

Related Articles

Back to top button