क्राइम

पति पत्नी के आपसी विवाद पर डायल 100 पर झूंठी सूचना देने वाले आरोपी को भेजा जेल

ब्यूरो चीफ़ : संजय द्विवेदी
ग़ैरतगंज। ग़ैरतगंज तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम मनकापुर निवासी राहुल आदिवासी पिता कन्हैया लाल आयु लगभग 28 वर्ष ने ससुराल खेड़खेड़ी से डायल 100 पर झूंठी सूचना दी कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है जब ग़ैरतगंज पुलिस ग्राम खेड़खेड़ी पहुंची तो कॉल करने वाले व्यक्ति की बात झूंठी पाई गई गई।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर पता चला कि पति पत्नी का आपसी विवाद था जिस पर राहुल द्वारा नशे की हालत में ग्राम में उपद्रव करते हुऐ शांति भंग एंव पत्नी से मारपीट गली गलौच की जिस पर राहुल की पत्नी की रिपोर्ट पर कार्यवाही करते हुए आरोपी को जेल भेजा।

Related Articles

Back to top button