मध्य प्रदेश

परशुराम के प्राकट्य दिवस पूजा अर्चना कर मनाया

रिपोर्टर : बृजेन्द्र कुशवाहा
साईखेड़ा। शनिवार को आराध्य विप्र कुलभूषण भगवान श्री परशुराम के प्राकट्य दिवस एवं अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर सर्व ब्राह्मण महासभा साईंखेड़ा द्वारा चैतन्य विद्यालय साईंखेड़ा में भव्य पूजन अर्चन का कार्यक्रम रखा गया जिसमें क्षेत्र एवं नगर के सभी विप्र बंधुओं ने अपनी उपस्थिति प्रदान की एवं मातृशक्ति ने भी कार्यक्रम में अपनी सहभागिता प्रदान की। सर्वप्रथम भगवान श्री परशुराम जी के पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ और उसके बाद समाज के विद्वान और वरिष्ठओं का उद्घोष समाज और सर्व समाज के हित को लेकर वक्तव्य प्रदान किए गए आज के युवाओं शिक्षा और संस्कार सनातन पद्धति का निर्वहन करने के लिए प्रोत्साहित किया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि में देतपोन संस्कृत विद्यालय से पूज्य महाराज श्री 1008 श्री कमल नयनदास जी अपने विद्यार्थियों के साथ उपस्थित हुए । कार्यक्रम में सर्व ब्राह्मण महासभा के सभी नगरवासी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button