मध्य प्रदेश

पूर्व मंत्री व विधायक ने किया 1 एक करोड़ 24 लाख की लागत से बनने वाले उप तहसील भवन का शिलान्यास

विधायक ने लाडली बहना योजना के फार्म भरवाए
ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । सुल्तानगंज में उप तहसील भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास करने के लिए भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत ने एक करोड़ 24 लाख की लागत से बनने वाले उप तहसील भवन का शिलान्यास किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक रामपाल सिंह राजपूत ने मां सरस्वती और कन्या पूजन से किया। वही कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अनेक फार्म भरवाए विधायक राजपूत ने भाजपा सरकार को बहन बेटियों के सम्मान और उन्हें सशक्त बनाने वाली सरकार बताया। विधायक ने आम सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा कहा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह यहां आए थे और उन्होंने सुल्तानगंज क्षेत्र को काला पानी बनाने के लिए कसम खाई थी। लेकिन मैंने दिन रात जनता के लिये काम किया और सुल्तानगंज क्षेत्र में विकास की गंगा बहा दी। उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष किया कि जिन्होंने क्षेत्र को काले पानी की स्थिति खिला दिया था ब्याज हम पर उंगलियां उठाते हैं कि हमने क्षेत्र के लिए क्या किया है यदि उन्होंने क्षेत्र का दौरा किया होता तो उन्हें ज्ञात होता कि क्षेत्र में कितने विकास कार्य हुए हैं कितनी पेयजल योजनाएं स्वीकृत हुई है कितने बांध यहां पर बंधे हैं जिससे सिंचाई का रकबा बढ़ा है सड़कों के जाल बिछाए गए हैं। प्रदेश सरकार क्षेत्र के विकास के लिए भरसक प्रयत्नशील है यहां विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी जन्म से लेकर बच्चों की पढ़ाई, विवाह, बीमारी तक और तो और मरण तक सरकारी योजना चलाकर लोगों को लाभ पहुंचा रही है।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर, मेहरबानसिंह लोधी, नत्थू सिंह बड़े भैया, जयकुमार जैन, जनपद सीईओ आशीष जोशी, बृजेंद्र बड़ेदा समेत विभिन्न जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता आम नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button