मध्य प्रदेशराजनीति

प्रधानमंत्री जी अपने चहेतों को दे रहे भारत की विरासत : पचौरी

कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ संपन्न
रिपोर्टर : मधुर राय
बरेली । मध्यप्रदेश में इस वर्ष 2023 के अंत में विधानसभा चुनाव हैं ऐसे में रायसेन जिले की चारों सीटों पर कांग्रेस अपनी जीत का पक्का दावा पहले से तय कर लेना चाहती है इसी क्रम में रायसेन जिले की उदयपुरा बरेली विधानसभा में रविवार को कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश कांग्रेस संगठन प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, उदयपुरा बरेली विधायक देवेंद्र पटेल, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व विधायक देवेंद्र पटेल, नरेंद्र पटेल (बाबूजी)
एनएसयूआई, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवा दल एवं अन्य संगठनों के पदाधिकारीयो सहित, हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।2018 में सरकार चलाने के बाद सत्ता से बाहर हुई कांग्रेस इस बार पूरी ताकत के साथ चुनाव की तैयारियों में जुटी। मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी की सरगर्मियां तेज हो गई हैं ऐसे में कांग्रेस इस बार चुनाव जीतने में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। रायसेन जिले के एक दिवसीय विशाल कार्यकर्ता
सम्मेलन में पहुचे प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी के साथ जिले भर से कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मलित हुए और कांग्रेस को विजय बनाने का संकल्प लिया।कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी को अपना परचम लहराने के लिए शपथ दिलवाकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा। वरिष्ठ नेताओं के द्वारा कार्यकर्ताओं से कहा कि सभी कार्यकर्ता नई ऊर्जा के साथ मैदान में उतरे और घर-घर जाकर के अपना वोट मजबूत करें।
प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल ने कहा राहुल गांधी ने जो सबको चोर नही कहा और मानहानि के केस में पहली बार इतने जल्दी फैसला आया है हमने जनजागरण कर जनता को बताएंगे। कांग्रेस का यह कार्यकर्ता सम्मेलन नगर के कृष्णा मैरिज गार्डन में संपन्न हुआ।कार्यक्रम के दौरान जय भारत सत्याग्रह की शुरुआत की गई। इस दौरान जहां वर्तमान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को होने वाली परेशानी और समस्याओं को लेकर प्रदेश संगठन प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने जोर डाला और राहुल गांधी की संसद से सदस्यता समाप्त किए जाने को लेकर केद्र सरकार को कोसा साथ ही पत्रकारों से चर्चा करते हुऐ पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के चहेतों को लाभान्वित किया जा रहा है। वर्ष 2014 में 609 नंबर पर रहने वाले गौतम अडानी आखिर कैसे इतनी जल्दी दुनिया के दूसरे नंबर के अमीर बन सकते हैं। उन्होंने कहा की भारत की विरासत प्रधानमंत्री जी द्वारा अपने चहेतों को दी जा रही हैं। अडानी ग्रुप को नियम कानून को ताक में रखकर भारत के हवाई अड्डों और बंदरगाहों और पावर प्रोजेक्ट आदि सौंप दिए। बही प्रदेश संगठन प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल ने गुजरात हाईकोर्ट के फैसले को लेकर कहा की लगभग 800 पेज की फाइल महज 1 दिन में पढ़ कर निर्णय लेना कहां तक उचित है ।

Related Articles

Back to top button