बाइको की आमने सामने भिंडत, दोनो चालको की मौत, दो घायल, रेफर

सिलवानी । गुरुवार की देर रात्रि में राजमार्ग 15 सिलवानी बटेरा मार्ग के ग्राम गुंदरई के पास दो बाइको की आमने सामने जोरदार भिंडत हो गई। दोनो चालको की मौके पर मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हे सिविल हॉस्पिटल सिलवानी लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के रेफर किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात्रि लगभग 11 बजे ग्राम गुंदरई के पास मनीष अहिरवार अपनी हीरो स्पेलेंडर बाइक से राजेश अहिरवार के साथ अपने ग्राम खैरी जा रहे थे, वही राधेश्याम लोधी भी अपनी हीरो स्पेलेंडर बाइक से अपने साथी हल्के लोधी के साथ सिलवानी से ग्राम पहेरिया जा रहे थे। गुंदरई के पास दोनो बाइको की आमने सामने जोरदार भिंडत हो गई। जिससे मनीष अहिरवार पिता गरीब दास अहिरवार उम्र 20 साल निवासी चुन्हेटिया हाल निवास खैरी, राधेश्याम लोधी पिता छिदामीलाल लोधी उम्र 30 साल निवासी पहेरिया की घटना स्थल पर मौत हो गई। वही घटना में राजेश अहिरवार पिता पूरन अहिरवार उम्र 30 साल निवासी खैरी, हल्के लोधी निवासी पहेरिया को गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर थाना बम्होरी पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर एंबुलेंस से सिविल हॉस्पिटल सिलवानी भेजा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रायसेन रैफर किया गया।
इस संबंध ने ब्लाक मेडिकल ऑफिसर डॉ. एच एन मांडरे ने बताया कि दो बाइक सवारो का प्राथमिक उपचार के बाद रात्रि में रैफर किया गया और दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। जिनका पोस्टमार्टम किया गया।
इस संबंध में बम्होरी थाना प्रभारी राजकुमार चौधरी ने बताया कि गुंदरई के पास दो बाइको की भिंडत में दो की मौत हो गई और दो घायल है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।