बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के 132 वें जयंती समारोह पर विभिन्न आयोजन

केक काटकर व भव्य आतिशबाजी के साथ मनाई गई जंयती पर्व
ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
जबलपुर । जबलपुर महानगर से लेकर गांव गांव में बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर उत्सवों के साथ जय भीम की धूम ।
समाजिक न्याय के प्रेरणा दाता व भारत के संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की 132 वीं जंयती पर्व को लेकर जहा पूरे भारत वर्ष में उत्साह का आयोजन किया जा रहा है । वही विभिन्न स्थानों में बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर स्मारक भवन के साथ इनकी विशाल प्रतिमा आवरण के साथ स्थापित की जा रही है । जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा ।
जिले के सिहोरा तहसील कार्यालय अन्तर्गत बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जंयती पर्व को लेकर वाईपास स्तिथ बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर भवन वार्ड क्रमांक 3 में बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की छाया चित्र में पुष्प माला पहनाकर व दीप प्रज्वलित कर सभी कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब के नारे लगाये और जय भीम के साथ दोपहर तीन बजे वाहन रैली प्रारंभ की गयी । ये वाहन रैली झन्डाबाजार, काल भैरव चौक, सराउगी मंदिर, मैंना कुआँ, बाबा ताल होते हुए पहरेवा रोड प्रवेश द्वार मण्डी से होकर खितौला रेल्वे स्टेशन, मम्जिद बाजार, खितौला फाटक से बरामौहल्ला, मझगवा बाईपास से हो कर पानउमरिया रोड, सकरी मोहल्ला से वापिस लौट कर पुराने बस स्टैंड सिहोरा में रैली का समापन नाच गाने के किया किया गया । वही बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के इस कार्यक्रम के दौरान आयोजक युवा मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा बस स्टैंड में बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जंयती केक काटकर व एक घंटे आतिशबाजी के साथ प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया । दर्शनी निवासी सन्तोष राय ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के कर्तब्यो को लेकर मंच के माध्यम से उनके सिद्धांत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संविधान के बिना देश नही चल सकता हैं । हमें इनके बताये गये रास्ते पर चलना चाहिए । अन्त में कार्यकर्ताओं का इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया ।