मध्य प्रदेश

बिजली पोल पर उतरा करंट गाय की चपेट में आने से दर्दनाक मौत

पशु प्रेमियों ने किया आक्रोश व्यक्त, अन्य फाल्ट सुधारने की मांग
ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । रायसेन जिले के बेगमगंज में बे मौसम बरसात के कारण जमीन में नमी आ गई है पुराना बस स्टैंड पर डिवाइडर के बीच में लगी हाई मास्ट लाइट के पोल पर अचानक करंट उतर आया तभी घूमती हुई एक गाय जैसे ही डिवाइडर पर घास खाती हुई खंबे से टच हुई तो वह करंट की चपेट में आ गई जब तक लोग कुछ समझे और लकड़ी वगैरा से गाय को अलग किया तब तक उसकी दर्दनाक मौत हो गई। यह तो अच्छा रहा की रात के समय उक्त घटना घटित हुई और कोई बच्चा या बड़ा खंबे की जद में नहीं आ पाया अन्यथा गंभीर दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था।
सूचना पाकर तत्काल नगर पालिका व बिजली कंपनी के कर्मचारी पहुंचे और लाइन के फाल्ट को सही कर स्ट्रीट लाइट चालू की और मृत हो चुकी गाय को वाहन में रख कर ले गए।
घटना से पशु प्रेमियों में आक्रोश है उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से बिजली कंपनी को निर्देश देकर ऐसे सभी विद्युत पोलों के सुधार की मांग की है जहां किसी कारण से वायर खुला रह गए हैं या बारिश के कारण उसका टेप अलग हो गया है।

Related Articles

Back to top button