मध्य प्रदेश

बिजली विभाग पोल लाइन खड़े करने में ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है भ्रष्टाचार

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
तेजगढ़ । विधुत वितरण केंद्र हर्रई तेजगढ़ अंतर्गत आने वाले ग्रामों में चल रहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मनसा अनुसार हर घर बिजली पहुंचाने योजना के तहत 11 केवी पोल लाइन खड़े करने योजना में ठेकेदार द्वारा निमार्ण कार्य बड़ी लापरवाही सामने आई है। विधुत केंद्र हर्रई तेजगढ़ के अंतर्गत ग्राम मुंडारी से हनुमत खेड़ा में 11 केवी लाइन पोल निर्माण कार्य चल रहा है ।जिसमें गड्ढे खोद कर पोल खड़े कर मिट्टी भर कर बंद कर रहे जिसमें कंक्रीट गिट्टी सीमेंट का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। ग्रामीण थमन पटेल सीताराम पटेल अशोक कोटवार ने बताया कि ठेकेदार द्वारा 11 केवी लाइन पोल खड़े किए जा रहे गड्ढा खोद कर पोल खड़े कर मिट्टी से बंद कर रहे हैं जिसमें कंक्रीट गिट्टी सीमेंट का सीसी नहीं किया जा रहा है। मिट्टी डालकर पोल खड़े कर बंद कर रहे बारिश के मौसम पोल गिर जाएंगे बड़ी घटनाओं आशंका है। इनका कहना हर्रई तेजगढ़ जेई एम के महते पोल खड़े करते समय कंक्रीट गिट्टी सीमेंट का सीसी एक फीट नीचे एक फीट ऊपर सीसी करना पड़ता है ठेकेदार सीसी नहीं कर रहा हम जांच करते हैं।

Related Articles

Back to top button