मध्य प्रदेशराजनीति

बूथ जोड़ो अभियान में तेजी लाएं, राष्ट्रीय सचिव व सहप्रभारी ने क्षेत्र का दौरा कर कार्यकर्ताओ को दिए निर्देश

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान l युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व सहप्रभारी मध्यप्रदेश नईम अहमद ने यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो को लेकर बड़वारा का दौरा हुआ जिसमें उन्होंने गति लाने के लिए पदाधिकारियों को निर्देशित किया l
सहप्रभारी ने कहा कि विधान सभा स्तर पर ये कार्यक्रम चलाया जा रहा है साथ ही युवा कांग्रेस वोटर लिस्ट का भी सत्यापन करेगी जो नाम छुटे है उन्हें जुड़वाने का प्रयास किया जाएगा l विधायक विजय राघवेन्द्र ने कहा कि सब को साथ रहने और आगामी चुनाव को लेकर कमर कसने की बात कही। विधानसभा अध्यक्ष विकास निगम ने बताया कि हमारा प्रत्येक कार्यकर्ता पुरी ताकत के साथ बूथ पर काम कर रहा है जिसमे नए लोग भी जुड़ रहे है लोग पूरी तरह इस कुशासन को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार है और युवा कांग्रेस सबके साथ खड़ी है l ब्लॉक अध्यक्ष सुनील सिंह ने भी सभी युवाओ से ज्यादा से ज्यादा लोगो को साथ जोड़ने की बात कही l
इस अवसर पर शैलेश जायसवाल, राजेश पटेल, शुभम नामदेव, आशीष वैष्णव, राहुल पटेल, शैलेन्द्र यादव, अनूप पटेल, पवन ज्योतिषी, ओमकार सिंह, अंशुल राजपूत, सोम गर्ग, किरण यादव, सतीश पाटकर, अमन तिवारी, पदम बर्मन, चेतन जायसवाल, नितिन अज्जू पटेल, पिंटू तिवारी, अशोक बागरी, जितेंद्र गुप्ता, संजय रजक, मनीष पटेल, सत्यम समदड़िया, शरद खटीक, राणा सिंह उपस्थित रहे l

Related Articles

Back to top button