कृषिमध्य प्रदेश

बेलकुण्ड, मौरी नदी क्षेत्र की सभी नदियों से सिचाई करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही को लेकर ढीमरखेड़ा अनुविभागीय अधिकारी को सौपा ज्ञापन

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान l बेलकुण्ड, मौरी एवं क्षेत्र की सभी नदियां तहसील क्षेत्र ढीमरखेड़ा जिला कटनी के विभिन्न ग्रामों से गुजरती हैं। आमजन एवं पशु जानवर सभी नदियों में पानी पीते हैं, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से उपरोक्त नदियों में रेत का अवैध उत्खनन सिचाई हेतु नदियों से पांच हाउस पावर की मशीन लगाकर नदियों को बांधकर सिंचाई की जाती हैं जिसके कारण नदियां सूख रही है। ऐसी स्थिति में जल का स्तर नीचे जा रहा है तथा जल की समस्या दिनों दिन बढ़ रही है। जिसके कारण आम जनता को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम घुघरा से लेकर गर्राघाट, पोड़ी खुर्द, पोड़ी कला, सिमरिया, ढीमरखेड़ा, बरेली, तिलमन, सगौना, कोठी,मटभौना, जिर्री, कटरा, शाहडार जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में कुछ लोगों द्वारा तीन से पांच एचपी के मोटर पंप लगाकर नदी के पानी से सिंचाई का कार्य किया जा रहा है, जिससे नदियों का वाटर लेवल लगातार घट रहा है। जून माह आते- आते तक नदियों में पानी घट जायेगा। जिससे आम जनता, पशु- पक्षियों एवं जंगली जानवरों को पीने हेतु पानी उपलब्ध नहीं हों पायेगा। जिससे जल स्तर नीचे होने से आम जनता को कठनाईयों का सामना करना पड़ेगा इसलिए नदियों पर लगाए गए मोटर पंप जप्त कर कार्यवाही किया जाना अति आवश्यक हो गया है यदि प्रशासन के द्वारा इस पर रोक नहीं लगाई गई तो बेलकुण्ड, मौरी एवं अन्य प्रवाहित नदियों की पानी बचाओ समिति के अध्यक्ष अटल बिहारी बाजपेयी एवं सदस्यगणों के द्वारा उग्र आंदोलन कर आमरण अनशन किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन की होगी। पानी को संरक्षित करने की दृष्टि से प्रभावित कार्यवाही की जावे अन्यथा उग्र आंदोलन करना समिति की मजबूरी बन जाएगी। इसी बीच बेलकुण्ड, मौरी बचाव समिति अध्यक्ष अटल बिहारी बाजपेयी, विनोद प्यारी, मोनी पांडेय एडवोकेट, एवं समिति के अन्य गणमान्य नागरिको की रही उपस्थिति।

Related Articles

Back to top button