भगवान परशुराम जयंती पर आज निकलेगी भव्य शोभायात्रा
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । भगवान परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर क्षेत्रीय ब्राम्हण समाज के तत्वाधान में उमरियापान नगर में भव्य शोभा यात्रा आज निकाली जाएगी । शैलेंद्र पौराणिक ने बताया कि भगवान परशुराम जयंती के अवसर में बड़ी माई मंदिर से शाम को विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा नगर भ्रमण कर बड़ी माई मंदिर में समापन होगा।
भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर ब्राह्मण समाज द्वारा नगर में शोभायात्रा निकाली जा रही है जिसमें सरपंच अटल ब्यौहार, सचिव सतीश गौतम के द्वारा शोभायात्रा की भव्य आगवानी पर जगह-जगह स्वागत के माध्यम से की जायेगी। ब्राह्मण समाज के विजय दुबे, अश्विनी शुक्ला, शैलेंद्र पुराणिक, वीरेन्द्र गर्ग, कमलेश पौराणिक, संजय पांडे, अनिल मिश्रा, हरिशंकर मिश्रा, संतोष त्रिपाठी, अजीत पांडे, प्रमोद गौतम, ललित गौतम, चंद्रभान उपाध्याय, भगवती गर्ग, अश्वनी तिवारी, अजनाभ त्रिपाठी, शैलेंद्र बाजपेई, सुशील मिश्रा, अनिल दिक्षित, शैलेश बाजपेई, परसराम मिश्रा, मनीष रंजन मिश्रा, छोटू मिश्रा, विवेक मिश्रा, कुलदीप तिवारी, प्रशांत मिश्रा, रमाकांत मिश्रा, आनंद मिश्रा, आदित्य दुबे, शैलेंद्र परौहा, विराट पांडे आदि ने क्षेत्र के ब्राम्हण समाज के स्वजातीय बंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर भगवान परशुराम की शोभायात्रा मेंं सम्मिलित होने की अपील की है ।