मध्य प्रदेशराजनीति

भाजपा की नीतियों के खिलाफ लामबंद हो चुकी है जनता : संजय शर्मा

कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न
रिपोर्टर : नीलेश पटेल उदयपुरा

नर्मदापुरम । शोभापुर सोहागपुर विधान सभा सहित प्रदेश में 20 वर्षों का वनवास खत्म करके कांग्रेस सत्ता और विधान सभा दोनो जगह काबिज होने जा रही हैं । भाजपा की नीतियों के कारण महंगाई और भ्रष्टाचार आज चरम है। इससे मुक्ति दिलाने का समय आ चुका है। भाजपा की सरकार में मां नर्मदा को छलनी करने का काम तो किया ही हैं तो वहीं योजनाओं के नाम पर अवैध वसूली भी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही है। जनता मन बना चुकी है बस कांग्रेस आपसी मतभेदों को भुलाकर कांग्रेस के लिए कार्य करे । उक्त बातें कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन शोभापुर में मुख्य वक्ता के रूप में नर्मदा पुरम प्रभारी संजय शर्मा ने कही। संजय शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ परिश्रम करने वालों को तबज्जो देते हैं और कार्यकर्ता हमेशा उनके निर्णयों का सम्मान करते हैं।
कार्यक्रम में पधारे कम्प्यूटर बाबा ने सतपाल पलिया की मेहनत और धार्मिक भावना की सराहना करते हुए कहा कि कांग्रेस में धर्म जिंदा है । इस पार्टी में धार्मिक प्रवृत्ति के लोगो का जुड़ाव रहा है । और धर्म को आगे बढ़ाने के लिए संत समाज भी कांग्रेस के साथ हैं। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक पिपरिया अर्जुन पलिया ने कहा हमारे खानदान में सेवा भाव है । हम हारे या जीते जनता के बीच जो पारस्परिक संबंध हैं वो हर परिस्थिति में कायम रहते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों, कार्यकर्ताओं का आभार मंडलम अध्यक्ष जे पी पटेल ने किया। कार्यक्रम में दीवान शैलेंद्र शाह, उदयभान सिंह, सुरेंद्र सिंह पटेल, मोहन पालीवाल, गोपाल पटेल, गोविंद साहू, गुड्डु शुक्ला, राजेश आचार्य, बिलाल अली, इकबाल खान, संजय साहू, कृष्णकांत पटेल, बी डी सराठे, नीलेश राय, आशीष आचार्य, बीके शर्मा, प्रहलाद बाहेती, दमन पटेल, महेश पटेल, विशाल साहू, सहित हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे । सभी कार्यकर्ताओं का स्नेह भोज पंडित सतपाल पलिया द्वारा कराया गया ।


Related Articles

Back to top button