भोलेनाथ की निकली बारात, भोलेनाथ और माता पार्वती के भक्त झूमते नाचते हुए निकले

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । रायसेन जिले के बेगमगंज में सिद्ध क्षेत्र झिरिया मंदिर से रात के समय शिव बारात निकाली गई जो पीराशाह, महादेवपुरा, माला फाटक, बजरिया, किला, कबीट चौराहा, गांधी बाजार, लखेरा मोहल्ला से होते हुए सागर रोड पुराना बस स्टैंड नया बस स्टैंड आदि स्थानों से होकर वापस झिरिया मंदिर पहुंची।
शिव बारात में भोलेनाथ के कुछ भक्त शिव और पार्वती बने कलाकार लोगों को दर्शन दे रहे थे. शिव बारात में शामिल ज्यादातर भक्त श्रद्धालु पीला कपड़ा पहने हुए थे और सर पर केसरिया पगड़ी बांधे हुए थे. डीजे की धुन पर यह भक्त रास्ते भर झूमते नाचते चल रहे थे. इस दौरान इनका उत्साह देखते ही बन रहा था।
शिव बारात में कई जगहों पर भोले के इन बारातियों पर फूलों की बारिश भी की गई. कई बैंड पार्टियां और डीजे इस शिव बारात में भक्ति गीतों की धुन पेश कर इसकी भव्यता में चार चांद लगा रहीं थीं. झिरिया मंदिर के प्रमुख गुरुजी स्वर्गीय पंडित नाथूराम जी दुबे के निधन के बाद उनके स्थान पर पंडित शेरू महाराज एक ट्रैक्टर ट्राली पर बने रथ पर बनी झांकी पर विराजमान होकर भक्तों से आरती करवा रहे थे और प्रसाद वितरण कर रहे थे। महाशिवरात्रि का पर्व भोलेनाथ की नगरी काशी की तरह ही भव्यता के साथ शहर में भी मनाया गया। दिन भर मंदिरों में भी भोलेनाथ की आरती उतारी गई पूर्व कैबिनेट मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत अपने कार्यकर्ताओं के साथ शिवालय मंदिरों में पूजा अर्चना करता देखे गए और शिव बारात में भी शामिल हुए। वहीं विधायक देवेंद्र पटेल भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ शिव बारात में शामिल हुए और आरती उतारी। अन्य जन प्रतिनिधि और विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता भी शिव बारात में शामिल हुए।