महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर होगा नोहटा में “महादेव” समारोह आयोजन 9 मार्च से

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
जबेरा । प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने इस वर्ष महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर “महादेव” शीर्षक से तीन दिवस का समारोह 9 से 11 मार्च 2024 को ग्राम-नोहटा (दमोह) में किये जाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने कहा है भगवान शिव के सम्बन्ध में पौराणिक मान्यताओं के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर भी अनेक आख्यान, जनश्रुति प्रचलित है, जो आम जनमानस में विश्वास के रूप में मान्य है। संस्कृति संचालनालय द्वारा महाशिवरात्रि पर्व की गरिमा अनुरुप, धार्मिक तथा पौराणिक मान्यताओं को दृष्टिगत रखते हुए उक्त कार्यक्रमों की संकल्पना तैयार की गई है। विभाग इन आयोजनों के माध्यम से वहाँ की लोक संस्कृति, परम्परा, मान्यताओं, पर्यटन एवं धरोहरों को जोड़ने का प्रयास करता है। जिला तथा स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की सहभागिता ही इन आयोजनों की सफलता तथा उत्कृष्टता को सुनिश्चित करती है। उन्होंने कहा विभाग द्वारा आयोजन की रूपरेखा तैयार करते वक्त इन सभी आख्यान, विश्वास तथा मान्यताओं को ध्यान में रखते हुये कार्यक्रम के संपूर्ण क्रियान्वयन हेतु डिप्टी कलेक्टर ब्रजेश शर्मा को नोडल अधिकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। कार्यक्रम में आम-जनभागीदारी, समारोह का उचित प्रचार-प्रसार एवं कार्यक्रम संयोजन स्थानीय मान्यताओं के अनुसार हो सकेगा तथा आपकी सहभागिता एवं समन्वय से ही स्थानीय जनप्रतिनिधि, विद्वतजन एवं जनसामान्य को इन कार्यक्रमों से जुड़ सकेंगे। संस्कृति संचालनालय द्वारा जारी निर्देशों के तहत 9 से 11 मार्च 2024 तक नोहलेश्वर मंदिर प्रांगण में “महादेव” समारोह का आयोजन नोहलेश्वर मंदिर प्रांगण के सामने स्थित ग्राउंड में किया जायेगा। कार्यक्रम के आयोजन हेतु कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने अधिकारियों को दायित्व सौपे है।कार्यक्रम के आयोजन हेतु कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) तेंदूखेड़ा ब्रजेश सिंह को नोडल अधिकारी तथा तहसीलदार जबेरा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तेंदूखेड़ा को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने कार्यक्रम में व्हीआईपी व्यवस्था, कलाकारों के लिये आवास व्यवस्था, परिवहन व्यवस्था, स्वागत एवं मंच व्यवस्था, टेंट पंडाल, माईक, जनरेटर व्यवस्था, मंच संचालन के लिये अधिकारी कर्मचारियों को नियुक्त किया है तथा नोडल अधिकारी द्वारा समय-समय पर सौपे गये कार्यो को करने के निर्देश दिये है। यह समारोह प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र सिंह लोधी के मार्गदर्शन संपन्न होगा। जिसमें क्षेत्रीय लोक संस्कृति के कार्यक्रम के अलावा बुंदेलखंड से जुड़ी अनेक संस्कृति एवं विधाओं को मंच से प्रस्तुत किया जाएगा। जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सुझाव दिए गए, जिन पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में राज्यमंत्री लोधी के प्रतिनिधि के रूप में सत्येंद्र सिंह ने मेले को सफल बनाने के लिए सभी के सहयोग हेतु अपील की आयोजन के संबंध में एसडीएम ब्रजेश सिंह ने बताया आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। एसडीएम ब्रजेश सिंह ने बताया विभागों द्वारा स्टॉल लगाये जा रहे है, इसमें स्वास्थ्य, आजीविका मिशन, महिला बाल विकास सहित अन्य विभाग शामिल हैं। उन्होंने बताया आयोजन के संबंध में जनपद स्तरीय अधिकारियों की एक बैठक कर हर बिन्दु पर विस्तार से चर्चा की गई है। इस आयोजन को सफल बनाने सभी ने अपनी सक्रिय भागीदारी अदा करने बात कही है। उन्होंने बताया नोहलेश्वर महोत्सव के उपलक्ष में नोहलेश्वर मंदिर प्रांगण कार्यक्रम स्थल पर निरीक्षण तथा रूकूल में समस्त ड्यूटी स्टॉफ के साथ बेसिक चर्चा की गई।