मारूति वेन पेड़ से टकराई, एक की मौत, 9 घायल
सिलवानी। राजमार्ग 15 सागर सिलवानी मार्ग के सिंगपुरी फॉरेस्ट नाके के पास तेज गति से आ रही मारूति वेन एक पेड़ से टकरा गई जिससे 8 वर्षीय बालक की मौत हो गई । वही घटना में 5 लोग घायल हो गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजमार्ग 15 सागर सिलवानी मार्ग के सिंगपुरी के पास मारूति वेन एमपी 05 बीए 0245 के चालक ने लापरवाही पूर्वक तेज गति से चलाते हुये एक पेड़ से टकरा दी। जिसमें वेन में सवार आदर्श सेन पिता दुर्गेश सेन उम्र 10 वर्ष निवासी मझेरा की मौत हो गई। वही घटना में प्रवेशरानी पति विश्राम सेन उम्र 58 साल निवासी वीरपुर, सुरेन्द्र सेन पिता विक्रम सेन 26 साल निवासी वीरपुर, विक्रम सेन पिता विश्राम सेन उम्र 24 साल, राजू सेन पिता शंकर सेन उम्र 36 साल निवासी मढ़िया गैरतगंज, नीतू सेन पति राजू सेन उम्र 32 साल निवासी मढ़िया गैरतगंज, दुर्गेश सेन पिता अनंदी सेन उम्र 30 साल मझेरा गैरतगंज, अर्चना सेन पति दुर्गेश उम्र 28 साल, कल्पना सेन / सुरेन्द्र सेन 46 साल निवासी वीरपुर, मुस्कान सेन पिता राजू सेन उम्र 10 वर्ष गैरतगंज को सिविल हाॅस्पिटल सिलवानी में भर्ती किया गया।