मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री की घोषणा पर हुआ अमल कन्या विवाह में अब मिलेगा 49 हजार का चेक

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में सामग्री खरीदी में मिल रही शिकायतों को लेकर गत माह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सामग्री प्रदान ना करके अकाउंट पेई चेक देने की ऐलान को मूर्त रूप देते हुए सामाजिक न्याय विभाग द्वारा संशोधित आदेश जारी करते हुए समस्त नगरी निकाय एवं जनपदों को पत्र जारी कर बताया गया है कि अब कन्याओं को घर गृहस्थी का सामान खरीदने के लिए ₹49000 का चेक प्रदान किया जाएगा जिससे मुख्यमंत्री की भांजियां अपनी मर्जी के हिसाब से सामान खरीद सकेंगी।
उल्लेखनीय है कि अभी कन्यादान एवं निकाह योजना के तहत 38 हजार का घर गृहस्ती का सामान 11 हजार का चेक कन्या को प्रदान करने एवं छ: हजार रुपए संबंधित निकाय को भोजन टेंट,व अन्य खर्च के लिए राशि देने का नियम था। लेकिन अब नियम में संशोधन करते हुए सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने वाली कन्या को सामाजिक न्याय विभाग द्वारा संबंधित निकाय के माध्यम से 49 हजार रुपए का अकाउंट पेई चेक दिया जाएगा।
नगर पालिका के प्रभारी सीएमओ महेंद्र विश्वकर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया की नगर पालिका परिषद द्वारा 21 मई को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है उसमें बालिग वर वधु निर्धारित मापदंड पूरे करके कार्यक्रम में शामिल होकर शासन की योजना का लाभ उठा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button