मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त की, सड़क सुरक्षा पर तीन सदस्यीय समिति गठित

भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मंगलवार को मंत्रालय में आयोजित कैबिनेट बैठक से पूर्व अपने संबोधन में उत्तराखंड की सड़क दुर्घटना के संबंध में जानकारी दी।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश के अधिकारियों की टीम सहित तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एनडीआरएफ, एसडीआरएफ तथा जिला प्रशासन की सक्रियता और तत्परता का ही परिणाम रहा कि दुर्घटनाग्रस्त बस के तीन यात्रियों को हम बचा पाए।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि हमारी सरकार पूरे प्रदेश को परिवार मानती है। परिवार के कुछ सदस्य संकट में हों, तो हम चैन से कैसे बैठ सकते हैं। इस बेचैनी के कारण ही उन्होंने राहत और बचाव कार्यों में सहभागी होने और उसकी निगरानी के लिए तत्काल उत्तराखंड जाने का निर्णय लिया।
मुख्यमंत्री चौहान ने मंत्रीगण से चर्चा में प्रदेश में हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त की। मुख्यमंत्री चौहान ने हाल ही में पन्ना, बैतूल, खंडवा और रीवा में हुई सड़क दुर्घटनाओं के कारणों का विश्लेषण करने की आवश्यकता बताई।
मुख्यमंत्री चौहान ने सड़क सुरक्षा पर तीन सदस्यीय समिति गठित करने के निर्देश दिए। समिति में लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत और सहकारिता तथा लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया सदस्य होंगे। यह समिति सड़क सुरक्षा के लिए संचालित गतिविधियों और अपनाई जाने वाली आवश्यक सावधानियों की समीक्षा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

Related Articles

Back to top button