मुद्दत बनी किसानों की समस्या, विगत लम्बे समय से परेशान किसान
जिला सेकेंट्रेरी की उपस्थिति में अहम चर्चाये, आरोपो से घिरी मंडी
रिपोर्टर : मनीष श्रीवास
सिहोरा । जबलपुर जिले की सीमा से लगीं हुई प्रसिद्ध सिहोरा कृषि उपज मंडी में विगत लम्बे समय से हो रही अनिमियत्ताओं और मुद्दत को लेकर भारतीय किसान यूनियन एवं आम आदमी पार्टी सिहोरा के सदस्यों द्वारा उच्च स्तर पर की गई शिकायतों को लेकर प्रमुख सचिव मंडी बोर्ड भोपाल के आदेश के परिपालन में उच्चस्तरीय जॉच समिति का गठन किया गया था। जिसको लेकर शुक्रवार को जिले से उपस्थित हुये मुकेश चौधरी एवं जॉच समिति के समक्ष किसान यूनियन व किसानों की उपस्थिति में जॉच की गई । इस दौरान पाया गया कि प्रमोदसिंह ठाकुर पिता पुरुषोत्तम सिंह ठाकुर की शिकायत में पाया गया कि कृषकों के द्वारा कृषि उपज मंडी सिहोरा में कृषि उपज विक्रय हेतु लाते है पर कृषि उपज व विक्रय के पश्चात व्यापारी कृषि उपज का भुगतान निवास स्थल में करते हैं । भुगतान के समय क्रेता व्यापारी के मुद्दत काट करके देते हैं ।जिसकी शिकायत मंडी कार्यालय सिहोरा में की गई । लेकिन मंडी प्रशासन द्वारा अभी तक कोई भी प्रभावी कार्यवाही नहीं की गई । और व्यापारियों को श्रेय दिया जा रहा है। इस संबंध में कई किसान भाईयों के पास शिकायत पत्र व दस्तावेज भी उपलब्ध हैं । इसके अतिरिक्त मंडी में कृषकों कृषि उपज के ढेरों से भी चोरी किए जाने के संबंध में अनेकों बार शिकायत की गयी। लेकिन मंडी प्रशासन द्वारा कभी भी कड़ी कार्यवाही नहीं की गई । जिससे किसानों का हमेशा नुकसान होता रहा है । साथ ही मंडी प्रांगण के गेट पर किसानों द्वारा अपनी उपज परिवहन करने के दौरान अवैध वसूली की जाती है। शिकायत करने पर भी कुछ समय रोक दिया गया था । लेकिन वर्तमान में चालू है समस्या जैसी की तैसी बनी हुई है । इसके अतिरिक्त मंडी प्रशासनिक व्यवस्था नहीं सुधारने का मूल कारण यहां कई वर्षों से जमे हुए कर्मचारी अधिकारीगण तथा अन्य मंडियों के कर्मचारियों की संलग्नता है । तोल के समय अनाधिकृत रूप से कराई गई तुलाई में पैसा लिया जाता है । और शिकायत करने पर आवश्यक कोई भी सुधार नहीं होता है साथ ही किसानों द्वारा शिकायत करने पर किसानों के साथ ही अभद्रता की जाती है । इस संबंध में भुगतान के मुद्दत कटौती के संबंध में साक्ष्य के रूप में एक सीडी प्रस्तुत की गई । जिसमें सीडी के ऊपर नरेश सहजवानी जय भवानी ट्रेडर्स खितौला सिहोरा लिखा हुआ है और उपरोक्त सीडी मनोज पटेल की शिकायत पर प्रस्तुंत की गई। मंडी गेट के बाहर नगर पालिका परिषद सिहोरा द्वारा किसानो की कृषि उपज परिवहन करने वाले वाहनों से वसूली की जाती है। उपरोक्त सभी शिकायतें समस्त कृषकों की ओर से दी गई है । इन सभी समस्याओं का शीघ्र अतिशीघ्र कार्यवाही की जावे।व कार्यवाही से अवगत भी कराया जावे।
जिले से निरिक्षण करने आये मुकेश चौधरी ने मीडिया को बताया कि हम सभी समस्याओं को कर और समझ कर उच्च स्तरीय अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर जाँच पड़ताल करने की मांग रखेगे ।
इतना ही नहीं किसान संघ के अध्यक्ष रमेश पटेल अधिवक्ता से मंडी प्रभारी की बाते नहीं सुनी जा सकी वे कुर्सी छोड़ कर अपने चेम्बर्स में जा कर बैठ गई । वाद विवाद की स्थितियां निर्मित हो सकती थी लेकिन शिकायत कर्ता के लिखित रूप से कथन कर मुद्दत की समस्या का समाधान जल्द से जल्द करने की माग रखी गई ।
इस अहम बैठक में उपस्थित- रमेश पटेल अधिवक्ता एवं किसान संघ जिला अध्यक्ष, सन्तोष वर्मा आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता, जितेन्द्र श्रीवास, ओम प्रकाश पटेल, जितेन्द्र कुमार कुर्मी, मनोज पटेल, दिनेश पटेल, राज कुमार तिवारी, शंभू प्रसाद, अबसर पटेल, लक्ष्मीनारायण पटेल, अखिलेश सदानंद पटेल, प्रमोद सिह ठाकुर के साथ साथ अन्य सदस्य उपस्थित रहें ।