क्राइम

युवक के ऊपर जानलेवा हमला, युवक गंभीर हालत में रिफर, हमलावर फरार

सिलवानी। मंगलवार की रात्रि नगर के बजरंग चौराहा के समीप दो नकाबपोश युवकों ने भोजन कर रहे युवक के साथ मारपीट कर जानलेवा हमला कर मौके से फरार हो गए। सिलवानी पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अज्ञात हमलावरों की तलाश में जुट गई है।
फरियादी राजाराम पुत्र प्रतिलाल आदिवासी उम्र 18 साल निवासी ग्राम घुरपुर थाना सिलवानी ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि मै ग्राम घुरपुर का रहने वाला हूँ एवं जयबाबू जैन के वेयर हाउस पर काम करता हूँ मेरे साथ रावेन्द्र आदिवासी एवं जीवन आदिवासी एवं सौरभ आदिवासी भी मेरे गांव के काम करते है हम सभी लोग दो मोटर साईकिल से अपने गांव से साथ मे आते है एवं साथ में छुट्टी होने पर आगे पीछे घर जाते है मंगलवार की रात करीबन 8.20 से 8.40 बजे के बीच की बात है हम लोग दिन भर से थके थे एवं घर से खाना लेकर आये थे तो हम लोग अग्रेजी कलारी से उदयपुरा तरफ करीबन 100 मीटर की दूरी पर रोड के किनारे बैठकर खाना खा रहे थे कि टावर तरफ से दो लडके आये जिनको मै दोनो को नहीं जानता हूँ जो पैन्ट शर्ट पहने थे जिनको मैं देखकर पहचान लूगा जिसमे एक अपने हाथ में लोहे के छुरा जैसे कोई सामान रखे था एवं दुसरा हाथ मे डण्डा रखे था जिसमे से एक जिसने हाथ मे छुरा जैसे कोई सामान रखे था वह मेरे चाचा के लडके रावेन्द्र से बोला क्यो रे गाली बकते हुए कहा यहां क्या कर रहे हो तो रावेन्द्र ने बोला खाना खा रहे है तो बोला यहां कोई खाना खाने की जगह है एवं मां बहन की बुरी बुरी गालिया देतु हुये रावेन्द्र से झूम गये एवं रावेन्द्र के साथ दोनो थप्पड मुक्को से मारपीट करने लगे जिसमे रावेन्द ने बचने का प्रयास किया एवं मैने बीच बचाव करने का प्रयास किया तो एक व्यक्ति जिसने हाथ में लोहे का छुरा जैसी किसी चीज से रावेन्द्र के कन्धे पर मार दिया जिससे रावेन्द्र के कन्धे से खुन निकलने लगा उसी बीच रावेन्द्र का मोबाईल वही पर गिर गया जिसका नम्बर 7723876475 था जब तक थोडी दूरी पर उपस्थित मेरे परिचित जीवन आदिवासी एवं सौरभ आदिवासी दौडकर आये तो उन्हे देखकर दोनो भागने लगे एवं दोनो बोले गाली गलौज करते हुए बोले मेरे पीछे मत आना नही तो जान से खतम कर देगे एवं रावेन्द्र को भी बोल देना अगर थाने मे रिपोर्ट किया तो जान से खतम कर देंगे मौके की घटना मेरे परिचित जीवन आदिवासी एवं सौरभ आदिवासी ने देखी है उसके बाद हम लोगो ने रावेन्द्र को ईलाज के लिये सिलवानी अस्पताल लेकर गये थे जहां से डाक्टर साहब ने रावेन्द्र को जिला चिकित्सालय रायसेन रेफर कर दिया है जिसके परिजन ईलाज के लिये रायसेन लेकर गये है उसके बाद मै रिपोर्ट करने थाने आया हूँ।
इस संबंध में सहायक उप निरीक्षक रामाशीष शर्मा ने बताया कि फरियादी की रिपोर्ट पर विवेचना में लिया है। वही अज्ञात हमलावरों की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button