मध्य प्रदेश
युवक ने की ईमानदारी की मिसाल पेश, आज भी जिंन्दा है ईमानदारी रास्ते में पड़ा मिला बेग किया पुलिस के हवाले

रिपोर्टर : पवन सिलावट
रायसेन । आज के समय में जहाँ लोग एक दूसरे को लूटने में लगे है वही नगर के युवा ने की ईमानदारी की मिशाल पेश।औबेदुल्लागंज निवासी युवक देवेश नामदेव को ओबेदुल्लागंज में एक अज्ञात बैग यात्री प्रतीक्षालय पर पड़ा मिला।
देवेश ने ईमानदारी की मिशाल पेश करते हुए अज्ञात बैग को थाना ओबेदुल्लागंज पहुँच कर थाना प्रभारी संदीप चौरसिया को सौपा।
देवेश ने जहाँ बैग पड़ा मिला था वहाँ पर दुकानदारों से बैग के बारे में जानकारी जुटाई जब पता नही चला तो बैग पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बेग खोला तो उसमे सोने का मंगलसूत्र, चांदी की बिछूड़ी, पायल, नगदी सहित आधार कार्ड एवं अन्य सामान निकला। आधार कार्ड के आधार पर पुलिस ने महिला से सम्पर्क किया और सामान सौपा महिला ने युवक को किया धन्यवाद।