युवा मोर्चा की पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी घोषित
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा एवं युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष वैभव पवार , भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री एवं जबलपुर संभाग प्रभारी डॉ राहुल तिवारी के निर्देशानुसार भाजपा जिला अध्यक्ष रामरतन पायल की सहमति से ढीमरखेड़ा मंडल अध्यक्ष गोविंद प्रताप सिंह एवं भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष मृदुल मिश्रा के अनुमोदन पर भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी की घोषणा की गई । जिसमें शुशांक चौरसिया उमरियापान को युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया । उपाध्यक्ष धन्य कुमार पटेल ढीमरखेड़ा सनकुई , लकी चौरसिया ढीमरखेड़ा, नृसिंह शुक्ला पोड़ी कला, अखिलेश जैन पड़रभटा, अरुण गौतम खमरिया को उपाध्यक्ष पद पर जिम्मेदारी सौंपी गई ।
महामंत्री शिवम गौतम, घुघरा, सुशील महोबिया सरसवाही, मंत्री नितिन पाठक मुरवारी, सोमनाथ पटेल महनेर, सोमनाथ शुक्ला सारंगपुर, प्रिंस राय परसेल, राहुल चौबे मंगेला देवरी, कोषाध्यक्ष राजभान पटेल बनगवां, सह कोषाध्यक्ष जितेंद्र सिंह भनपुरा, मीडिया प्रभारी अंकित झारिया उमरिया पान, सह मीडिया प्रभारी सत्येंद्र बर्मन पिंडरई, सोशल मीडिया प्रभारी शुभम लल्ला चौरसिया उमरियापान सुरेश नामदेव पिपरिया सहलावन, कार्यालय मंत्री पंकज बर्मन उमरियापान, रिसर्च पाल्सी प्रशांत चौरसिया उमरिया पान को नियुक्त किया गया है। नवनियुक्त पर वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल ढीमरखेड़ा के समस्त नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई प्रेषित की । साथ ही नवयुक्त पदाधिकारियों से अपेक्षा की है कि अपने दायित्व का निर्वाहन पूरी इमानदारी के साथ निभाने की अपील की है ।