धार्मिकमध्य प्रदेश

रामनवमी के जुलूस का जगह-जगह किया गया स्वागत

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । अखिल भारतीय स्वर्णकार युवा मंच के तत्वाधान में श्री रामनवमी का जुलूस पंचमुखी हनुमान मंदिर ब्लॉक परिसर से जोर शोर से निकाला गया, रथ पर सजाई गई झांकी पर लोगों ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण कर पात्र की भूमिका निभा रहे बच्चों की पूजा अर्चना की वहीं जुलूस का जगह-जगह स्वागत किया गया। लोग डीजे पर बज रहे भजनों पर उमंग वह उल्लास के साथ नाचते हुए नजर आए । वही युवा जोर शोर से जय श्रीराम का उद्घोष करते हुए दिखाई दिए।
स्वर्णकार युवा मंडल के अध्यक्ष मनोज सोनी के तत्वाधान में निकाला गया रामनवमी का जुलूस पंचमुखी हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर, बस स्टैंड, गर्ल्स स्कूल रोड, गांधी बाजार शिवालय चौक, पुराना बस स्टैंड से नया बस स्टैंड होकर पंचमुखी हनुमान मंदिर पर जाकर समाप्त हुआ। जहां पर प्रसादी का वितरण किया गया।
जुलूस में नगर के गणमान्य नागरिक नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी, पूर्व विधायक देवेंद्र पटेल, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महामंत्री राजेंद्र सिंह तोमर, नगर मंडल अध्यक्ष कमल साहू, सुरेश ताम्रकार, जनपद सदस्य मोहित लोधी, नपा उपाध्यक्ष सुदर्शन घोषी, भगवान सिंह लोधी अमर सिंह शाक्य, पार्षद बृजेश लोधी, राजीव दुबे, अवधेश पटेल, पवन दुबे, उपेंद्र ठाकुर, प्रदीप सोनी शून्य, रमेश भार्गव सहित अनेक लोग शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button