राम नवमी नवरात्रि के 9 वे दिन मां को क्यों आया इतना क्रोध

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । मध्य प्रदेश के दमोह में आपको बता दें कि नवरात्रि के दौरान इन दिनों जहां लोग माता की भक्ति में मग्न दिखाई दे रहे हैं तो वही दूसरी ओर सरकार की मार्च क्लोजिंग और नए ठेके के चलते शराब के ठेकेदारो द्वारा शराब के नए ठेके हो जाने के कारण एक शराब के पऊए पर दो शराब के पऊए फ्री दिए जाने से तो वहीं कहीं कहीं तो 1 पऊए के साथ 3.3 शराब के पऊए फ्री में दिए जा रहे हैं जहां लोग जमकर शराब खरीद रहे हैं और शराब का सेवन कर रहे हैं।यही वजह थी कि नवरात्रि के नौवें दिन एक मां को कतई मंजूर नहीं था कि उसका बेटा मां के त्योहारों पर शराब पीकर कहीं भी पड़ा दिखाई दे बताया जा रहा है कि सिटी कोतवाली के सामने एक व्यक्ति शराब पिए पड़ा हुआ था। जब उसकी मां को पता चला तो वह गुस्से में आकर सिटी कोतवाली के सामने ही अपने बेटे की चप्पलों से पिटाई करने लगी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।नवरात्रि के नौवें दिन मां का यह क्रोध सभी को एक सबक की तरह लेना चाहिए कि कभी भी अपने त्योहारों पर शराब नहीं पीनी चाहिए नहीं तो मां तो मां है उसे कभी भी क्रोध आ जाता है फिर वह मां यह नहीं देखती की अपने बच्चे को सुधारने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। ठेकेदारों को भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आज नवरात्रि के नवमे दिन भले ही पुराना स्टॉक खत्म करने का दवाव हो लेकिन दीवारों पर एक पऊए के साथ दो पऊए फ्री देने से शहर की शांति व्यवस्था बिगड़ सकती है।
वैसे तो प्रशासन दशहरा होली और भी कई बड़े त्योहारों पर शराब की दुकानें बंद करा देती है लेकिन इस बार यह अनोखा अनुभव देखा गया कि नवरात्रि के आखरी दिन रामनवमी के पर्व पर जहां जगह-जगह से भगवान राम की शोभायात्रा निकाली जा रही है जिसमें हजारों की संख्या में युवा भाग ले रहे हैं ऐसे में 9 दिन तक बगैर शराब पिए रहे लोग अगर उन्हें एक पऊए के साथ दो पऊए फ्री में मिलेंगे तो आप खुद दमोह की कानून व्यवस्था का पता लगा सकते हैं।
