क्राइम

रायसेन में दो बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत, तीन लोग गंभीर घायल 108 एम्बुलेंस ने पहुंचाया जिला अस्पताल

रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन।
रायसेन जिला मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूर सांची रोड पर ग्राम खानपुरा के पास बीती रात 9:30 बजे दो मोटरसाइकिल की आमने सामने भिड़ंत हो गई । जिसमें 3 लोग गंभीर घायल हो गए। जिन्हें 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
कोतवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 12 जसवंत नगर के निवासी मोहित रघुवंशी वार्ड नंबर 1 नरापुरा के निवासी भीकम सिंह और लोकेश की बाइक आपस में भिड़ंत गई बताया जा रहा है । भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बाइकों के परखच्चे उड़ गए वहीं गंभीर रूप से घायलों को मौके पर पहुंचे 108 एम्बुलेंस के पायलट अभिषेक पाठक ईएमटी बृजेंद्र सिंह द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज जारी है। गंभीर रूप से हुए तीनों घायल युवकों को इलाज के लिए आईसीयू वार्ड में दाखिल कराया गया है।

Related Articles

Back to top button