राष्ट्रीय बजरंग दल ने किया मुआर में बजरंग चौराहा का नामकरण
सिलवानी। मगंलवार को अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल खंड मुआर तहसील सिलवानी द्वारा हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में भगवा उत्सव का आयोजन किया गया। गांव के सभी देवस्थानों पर पूजन एवं डीजे बाजों के साथ शोभायात्रा निकाली गई।
भगवा वंदन एवं भारत माता की आरती के साथ संजय खरे जिला अध्यक्ष का उद्बोधन में युवाओं से एवं सनातन समाज से आग्रह किया कि हर घर से राष्ट्रीय बजरंग दल में एक कार्यकर्ता जुड़कर धर्म संस्कृति और एक से अनेक को स्वयं से जोड़े एवं संगठन के महत्वपूर्ण बिंदु पर चर्चा की गई। इस दौरान राजा राजप्रताप सिंह, जिला अध्यक्ष छात्र परिषद विकास साहू, जिला उपाध्यक्ष संजू ठाकुर, तहसील अध्यक्ष कुंवर हर्षप्रताप सिंह, विजय बहादुर, अनिरुद्ध चुन्हेटिया, सोनू प्रजापति, राजेश रघुवंशी, नीतीश, सुमित, पवन आकाश, अजय शर्मा, राजा रघु. बब्लू, गज्जू आदि मौजूद रहे।