मध्य प्रदेश
राष्ट्रीय शूटिंग वालीबॉल टीम में चयन दी बधाई
रिपोर्टर : अबरार अहमद
बम्होरी। बम्होरी रेस्ट हाऊस में सिलवानी पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष ठाकुर तरवरसिंह राजपूत ने भारतीय शूटिंग वालीबॉल टीम में कस्बा बम्होरी निवासी सैय्यद मोहम्मद शहरान का चयन होने पर सैय्यद मोहम्मद शहरान को इस उपलब्धि पर सम्मान करते हुए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष बाबू पटेल गुंदराई, पूर्व सरपंच माधो सिंह कुंडाली, अबरार अहमद, बदरूद्दीन भाई, अब्दुस्सलाम अब्दुल्लाह आदि मोजूद रहे सभी ने बधाई दी ।