लूट और युवती से दुष्कर्म की घटना निकली झूठी, मास्टरमाइंड ने इसलिए रची थी साजिश

ब्यूरो चीफ :भगवत सिंह लोधी
हटा । विगत 3 अप्रैल को रजपुरा थाना क्षेत्र के जांगूपुरा की गौशाला के पास बाइक सवार भाई बहिन से लूट और बहिन के साथ दुष्कर्म की घटना झूठी निकली है। हटा एसडीओपी वीरेंद्र बहादुर सिंह और रजपुरा थाना प्रभारी राजीव पुरोहित ने झूठी घटना का खुलासा कर दिया। पीड़िता का वकील की ही पूरी घटना का मास्टरमाइंड निकला जिसने अपनी ससुराल पक्ष के लोगों से बदला लेने के लिए यह कथित वारदात की कहानी बनाई। फिल्मी तर्ज पर रचित कहानी में कई ऐसे तथ्य सामने आए जिसका खुलासा करते पुलिस को देर नहीं लगी।सनसनीखेज वारदात की जब पुलिस ने जांच शुरू की तो घटना में कथित पीड़ित महिला से लुटा गया मोबाइल पिछले 1 साल से बंद पाया गया। पीड़िता व फरियादीयो के घटना दिनांक को मोबाइल लोकेशन और साक्ष्य घटनास्थल पर न होने, रजपुरा थाना के मार्ग पर सीसीटीवी फुटेज में इनका मार्ग से नहीं निकलना और बीयर शराब की बोतल आदि कई साक्ष्यों के बाद पुलिस ने पूरी घटना का खुलासा कर दिया, तो घटना के पीछे की कहानी कुछ इस तरह सामने आई। मामले में कथित फरियादी महिला का केस में मदद कर रहे छतरपुर के गुलगंज निवासी एक अधिवक्ता नीरज कुशवाहा द्वारा अपनी ससुराल पक्ष के लोगों से बदला लेने के लिए कथित कहानी बनाई गई थी, जिसमें फरियादी द्वारा जिन लोगों पर घटना के आरोप लगाए गए वे जम्मू कश्मीर में थे।