मध्य प्रदेश

वन भूमि पर संचालित हो रही पत्थरो की अवैध खदानें कार्रवाई न होने से बे-रोकटोक काम जारी

ब्यूरो चीफ: भगवत सिंह लोधी
जबेरा । सगौनी वन परिक्षेत्र की कुलुवा बीट में खदान-माफिया द्वारा वन भूमि पर बेरोकटोक अवैध उत्खनन करते हुए सैकड़ो खदानों बड़ी तादाद में पत्थर चीरा फर्सी निकाली जा रही और वन विभाग के द्वारा लंबे से कार्रवाई न होने की वजह से खदान-माफिया के हौसले बुलंद हैं और भारी मात्रा में बेरोकटोक वन भूमि पत्थरो का उत्खनन कर रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा शिकायत करने के बाद भी वन विभाग द्वारा इन पर ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। ऐसे में अवैध उत्खनन पर रोक नहीं लग पा रही है। सगोनी वन परिक्षेत्र कुलुवा बीट मीलों क्षेत्रफल में फैली वन भूमि से पत्थरों की अवैध खदानें से बिना किसी डर से पत्थरो की निकासी का अवैध कारोबार जोरों पर चल रहा है।
आसपास के ग्रामीणों का कहना है कि अवैध उत्खनन करने वाले माफिया को वन विभाग एवं शासन प्रशासन का कोई खौफ नहीं है। जिसके चलते पहले वनों की कटाई से जंगल साफ हो रहे हैं। और अब वन भूमि में पत्थरों, की अवैध खदानें संचालित हो रही हैं। अवैध पत्थरों की खदानों संचालित होने का आरोप ग्रामीण कैमरे के सामने लगाते हुए उन्होंने बताया यह सब काम खदान माफियाओं द्वारा कराया जा रहा है। जिसकी शिकायत करने पर आज अवैध पत्थरों से भरा एक ट्रैक्टर सगोनी रेंजर द्वारा पकड़ा गया और ले देकर छोड़ दिया गया जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिससे स्पष्ट होता है की वन भूमि में संचालित सैकड़ों अवैध खदानों का कारोबार वन विभाग की मिलीभगत से चल रहा है क्षेत्रभर की वन भूमि पर इन दिनों बड़े पैमाने पर बिना रोकटोक के अवैध उत्खनन किया जा रहा है। जगह-जगह वनभूमि पर पत्थरों की अवैध खदानें संचालित हो रही हैं। जहां पर दिन दहाड़े पत्थरों को निकाला जा रहा है। , जिसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को होने के बावजूद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिसका आरोप ऑन कैमरा पर शासकीय ठेकेदार रुपेश मिश्रा के द्वारा लगाते हुए बताया गया कि सगोनी वन परीक्षेत्र की कुलुवा बीट की वन भूमि पर सेकड़ो की तादाद में अवैध पत्थरो की खदानें संचालित हैं जिसकी बाकायदा जानकारी वन विभाग को होने के बाद भी कार्यवाही नहीं की जा रही है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण है मेरे द्वारा शिकायत करने पर आज कुलुवा बीट से पत्थरो से भरा एक ट्रैक्टर ट्राली रेंजर के द्वारा पकड़ी गई लेकिन ले देकर छोड़ दिया और जब रेंजर से बिना किसी कार्यवाही के ट्रैक्टर ट्राली छोड़ने की बात की गई तो उन्होंने वन वन भूमि क्षेत्र का मामला नहीं होने का बताकर पल्ला झाड़ लिया जबकि ट्रैक्टर के पास रॉयल्टी कुछ भी नही थी वन भूमि से पकड़ा गया था जहाँ पर वन भूमि के मुनारे बने हुए थे जवकि वन विभाग के द्वारा वन भूमि मांर्ग का जुर्माना काटकर ट्रैक्टर ट्राली रख लिए जाते फिर वन भूमि में संचालित खदानों से ले जा रहे पत्थरो की ट्राली पर कार्यवाही क्यो नही की गई। राजेन्द्र सिंह कुलुवा निवासी का आरोप है वन विभाग के द्वारा वन भूमि में अवैध पत्थरो की खदानें संचालित करवाई जा रही और सैकड़ों ट्राली पत्थर एक हजार ₹ रेट से वन विभाग परिवहन करवा रहा है शिकायत करने पर ट्रैक्टर ट्राली पकड़ने के बाद ले देकर छोड़ दिया जाता है महेंद्र सिंह का कहना है फुलवा बीट में सैकड़ों पत्थरों की खदान है चल रही और वन विभाग शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं करता है।
सगोनी रेंजर अखिलेश चौरसिया का कहना कुलुवा बीट पत्थरों की अवैध खदान संचालित होने के वीडियो ग्रामीणों के द्वारा बनाकर वायरल किए गए है डीएफओ सर से निर्देश प्राप्त हुए कल मोके पर पहुंचकर कार्यवाही करता हूँ और रहा सवाल पत्थरो से भरी ट्रैक्टर ट्राली छोड़ने का तो वह ट्रैक्टर ट्राली वन भूमि में नही थी ऐसे क्या कार्यवाही करता इश्लिए छोड़ना पड़ी ।

Related Articles

Back to top button