विवाद के बाद रायसेन कलेक्टर की कार्रवाई: मंच से भाजपा की सदस्यता दिलाने पर शिक्षक निलंबित, 2 अधिकारियों को मिला कारण बताओं नोटिस
रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन। रायसेन में बालक बालिका छात्रावास भवनों के लोकार्पण कार्यक्रम के शासकीय मंच पर भाजपा की सदस्यता दिलाने के मामले को कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए मंच संचालन कर रहे एक शासकीय शिक्षक को निलंबित किया गया है। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी और लोक निर्माण विभाग के संभागीय यंत्री को कारण बताओ नोटिस थमा दिए हैं।
गत मई 17 तारीख को रायसेन जिला मुख्यालय के सागर मार्ग स्थित कन्या स्कूल परिसर में बने 100 सीटर बालक एवं बालिकाओं छात्रावास के नवनिर्मित भवनों के लोकार्पण के शासकीय कार्यक्रम के मंच पर जन शिक्षक रघुवीर भदौरिया द्वारा मंच संचालन कर भाजपा की सदस्यता दिलाने कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया था। जिसके बाद यह मामला काफी विवादों में रहा।
रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की कार्रवाई की गई। इस कार्यक्रम में मौजूद जिला शिक्षा अधिकारी एमएल राठौरिया एवं पीके झा संभागीय यंत्री लोक निर्माण विभाग को कारण बताओ नोटिस दिए हैं। वही इन नोटिसों का 3 दिन के अंदर जवाब मांगा है।
हम आपको यह बता दें कि शासकीय मंच पर कांग्रेस के 5 कार्यकर्ताओं को आमंत्रित कर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता दिलवाने के इस मामले पर कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं द्वारा सवाल खड़े किए गए थे।