वृंदावन वासी श्री श्री 108 किशोर दास जी महाराज पहुंचे दमोह, आगवानी के साथ निकाली गई भव्य शोभायात्रा
रिपोर्टर : भगवत सिंह लोधी
दमोह । वृंदावन वासी गोरेलाल निकुंज आश्रम के परम पूज्य श्री श्री 108 महंत श्री स्वामी किशोर दास देव जू महाराज भक्तमाल कथा करने मंगलवार शाम को दमोह पहुंचे। शहर के हृदय स्थल घंटाघर समीप श्री जानकी रमन बूंदाबहु मंदिर में आगवानी के साथ स्वागत सत्कार फूल मालाओं से किया गया और इसके अलावा श्री जानकी रमण बूंदाबहु मंदिर से शहर के एवरेस्ट लॉज, बस स्टैंड, गायत्री गेट होते हुए तहसील ग्राउंड शोभा यात्रा पहुंची। शोभायात्रा में 2 झांकियां अपना रूप धारण किए थी। जिसमें रथ में सवार महाराज जी और श्री राधा क्रष्ण भगवान की जोड़ी सवार थी। कलश यात्रा में महिलाएं सिर पर लिए थी और भजन कीर्तन के साथ शोभायात्रा निकाली गई. पुलिस व्यवस्था में सब इंस्पेक्टर संतोषसिंह, प्रेम सिंह, प्रधान आरक्षक हीरा, आरक्षक महिला संगीता सहित और भी पुलिस बल विशेष रूप से मौजूद रहा।
