वृद्ध की बस स्टैंड पर अचानक गिरने से हुई मौत, पुलिस ने दिया सूझबूझ का परिचय, भिजवाया अस्पताल
रिपोर्टर : भगवत सिंह लोधी
दमोह । थाना तेजगढ़ अंतर्गत इमलिया चौकी बस स्टैंड पर 55 वर्षीय वृद्ध चर्चा करते समय अचानक गिर गया। जैसे ही वृद्ध गिरा तो बस स्टैंड चेकिंग कर रहे इमलिया पुलिस ने पहुंचकर देखा सूझबूझ का परिचय देते हुए तत्काल चौकी प्रभारी एएसआई आनंद कुमार सहित पुलिस ने तत्काल वाहन के माध्यम से जिला अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टर ने चैकअप कर मृत घोषित कर दिया । डाक्टरों ने मौत का कारण हार्ट अटैक प्रतीत हो रहा है।
जानकारी के अनुसार बताया गया कि मृतक जगत पिता सोने सींग उम्र 55 वर्ष निवासी थाना तेजगढ़ बिजौरा छोटी कटंगी यादव समाज के व्यक्ति के साथ लड़की देखने मुडारी गांव आए थे, जहां बस स्टैंड इमलिया चर्चा के दौरान अचानक गिर जाने से मौत हो गई। पुलिस ने जान बचाने प्रयास किया, लेकिन वृद्ध की जान नहीं बच सकी इस मामले में इमलिया चौकी प्रभारी एएसआई आनंद कुमार का कहना है कि अगर परिजनों को कोई संदेह हो तो पोस्टमार्टम भी करा सकते हैं।