शराब के नशे में चूर था ड्राइवर, बम्होरी थाना प्रभारी की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
रिपोर्टर : तारकेश्वर शर्मा
बम्होरी । रायसेन जिले के बम्होरी थाना अंतर्गत बटेरा से विदिशा जा रहे एक अनियंत्रित रेत से भरे डम्फर MP40 HA 0243 को ड्यूटी के दौरान बम्होरी थाना प्रभारी माया सिंह ने रोका। पुलिस जांच में पाया गया कि ड्राइवर शराब के नशे में डम्फर की लहराते हुए चला रहा था। डम्फर के ड्राइवर साइड का गेट क्षतिग्रस्त था जिससे प्रतीत हो रहा था कि ड्राइवर ने डम्फर से कही टक्कर मारकर निकला है। इसके बाद थाना प्रभारी ने अपनी सूझबूझ से एक किलोमीटर पीछा कर डम्फर रोका।
थाना प्रभारी ने पाया कि ड्राइबर शराब के नशे में धुत है। इसे यदि नहीं रोका जाता तो आगे बड़ी घटना हो सकती थी। पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर बम्होरी अस्ताल में मेडिकल कराया और वाहन के मालिक को विदिशा सूचना दी।
उल्लेखनीय है रायसेन जिले में रेत खदान ठेकेदारो ने रेत चेकिंग नाके लगा रखे है लेकिन रॉयल्टी के अलाबा कोई जांच नहीं की जाती की ड्राइबर किस हालत में गाड़ी चला रहे है।