मध्य प्रदेशराजनीति
शहडोल से भाजपा प्रत्याशी हिमाद्री सिंह ने नामांकन जमा किया

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरिया पान । शहडोल संसदीय क्षेत्र 12 (अजजा) की भाजपा उम्मीदवार हिमाद्री सिंह ने बुधवार को अनूपपुर कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा शहडोल संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफीसर आशीष वशिष्ठ के समक्ष अपना नामांकन पत्र जमा किया।
इस दौरान उनके साथ कुटीर और ग्रामीण उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल, पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष रामदासपुरी सहित कई लोग मौजूद रहे। शहडोल लोकसभा सीट के लिए अभी तक कांग्रेस अपना प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई। जबकि भाजपा के प्रत्याशी ने नामांकन भी जमा कर दिया है। और अपनी तैयारी भी शुरू कर चुकी हैं।