मध्य प्रदेश

शासकीय भूमि पर कब्जा, किसान और ग्रामीण परेशान

अतिक्रमण हटाने तहसीलदार से किया शिकायत, रामपुर के परासी क्षेत्र का मामला, किसानों के कृषि कार्य होते है प्रभावित
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान l ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र के रामपुर ग्राम पंचायत के परासी गांव में शासकीय भूमि पर कब्जा किये जाने को लेकर किसानों और ग्रामीणों ने ढीमरखेड़ा तहसीलदार से शिकायत किया है । मौके से अतिक्रमण हटाने और कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है । सरपंच सरोज त्रिपाठी, जगदीश सोनी, रविन्द्र पटेल, पंकज त्रिपाठी, राजू गर्ग, रणजीत पटेल, ब्रजेश सोनी, अमित यादव, श्रवण शुक्ला, शिवशंकर, रमेश, मुकेश, मगन, सोनेलाल सहित अन्य किसानों और ग्रामीणों ने बताया कि रामपुर के परासी गांव में खसरा नम्बर 88 जोकि मध्यप्रदेश शासन के शासकीय रिकॉर्ड में घास मद में दर्ज है । उक्त भूमि पर मटभौना निवासी भूरा यादव के द्वारा तार बाड़ी लगाकर शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किया गया है । यहाँ से रास्ते को भी बंद किया गया है । अतिक्रमण होने से अन्य किसानों की आवाजाही प्रभावित होती है । ठीक तरह से किसान भाई खेती नही कर पाते है। अतिक्रमण होने से हार्वेस्टर, ट्रेक्टर सहित अन्य वाहन भी अंदर की तरफ नही जा पाते है। जिससे किसानों के कृषि कार्य भी प्रभावित होते हैं, अन्य किसान इससे परेशान है। किसानों और ग्रामीणों ने बताया कि इसके पहले भी इनके द्वारा शासकीय भूमि पर कब्जा किया गया था। शिकायत पर तत्कालीन तहसीलदार हरि सिंह धुर्वे ने उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया लेकिन फिर से शासकीय भूमि पर कब्जा किया गया। किसानों ने बताया कि अतिक्रमण करने वाले लोग अपना रौब दिखाते हैं। शिकायत के बाद अधिकारियों के द्वारा कार्रवाई नही की जाती है। जिस पर किसानों और ग्रामीणों ने फिर से शिकायत कर मामले पर कार्रवाई की मांग किया है।
इस संबंध में आकांक्षा चौरसिया, तहसीलदार ढीमरखेड़ा का कहना है कि सोमवार को मौके पर जाकर इसकी जांच करेंगे। शासकीय भूमि पर अतिक्रमण होने पर हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button