शिक्षक का ऐतिहासिक बिदाई समारोह, महिलाओं ने की बढ़चढ़ कर हिस्सेदारी

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
तेजगढ़। दमोह जिले के तेंदूखेड़ा जनपद पंचायत से लगभग25 किलोमीटर दूर तेजगढ़ के समीपी ग्राम माड़नखेड़ा में पदस्थ शिक्षक उजयार सिंह को दी भावभीनी विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि प्रताप सिंह लोधी पूर्व विधायक जबेरा, पूर्व एसडीएम नारायण सिंह दादा, दीपचंद जैन, लछ्मी सोनी, बाला चौरसिया सर्रा, सेवानिवृत्त शिक्षक रहे। विशिष्ट अतिथि जाहर सींग ठाकुर सरपंच, नारायण सिंह पूर्व सरपंच की भूमिका रही। सर्वप्रथम कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन कर सरस्वती बंदना की गई एव स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षक के आदर्श व्यक्तित्व पर नारायन सिंह, नाना,नारायण सिंह राजपूत, ओर संतोष प्रधान के द्वारा उनके द्वारा किये गए शैक्षणिक कार्यों की सराहना की गई।इसी बीच अतिथि शिक्षक खेत सिँह ने विदाई गीत गाकर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्द कर दिया। कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़चढ़कर स्वागत किया एव शिक्षा के क्षेत्र में उनके बच्चो को पढ़ाने की सराहना की विष्णु एन्ड पार्टी के द्वारा बुन्देली गीतों के माध्यम से उनके जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला।तत्पश्चात डीजे बाजे की धुन पर एव बेंड बाजो की टोली के साथ स्कूल बच्चे ग्राम बासी साथी शिक्षक जुलूस के साथ हनुमान मन्दिर में पूजन अर्चन कर उनके समीपी ग्राम ढोंड़ा तक नाचते गाते पहुंचे।ऒर स्वरुचि भोज सामिल हुए ।कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक महेन्द्र दीक्षित जन से भी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर शिक्षक मनोहर सिंह, नरेश प्रसाद झरिया, विश्वनाथ सिंह सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों सहित ग्राम बासी शामिल हुए सभी ने शिक्षक उजयार सिंह के कार्यकाल की सराहना की कार्यक्रम आभार प्रदर्शन बी डी झरिया के द्वारा किया गया।