मध्य प्रदेश

शीत लहर के चलते अभी स्कूल 10:30 बजे से लगेंगे

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । 4 दिन से लगातार क्षेत्र कोहरे की चपेट में है और शीत लहर ने लोगों को कपकपा कर रख दिया है ऐसे में सोमवार से खुले स्कूल में पहुंचने वाले बच्चों की संख्या 25 फीसद ही रही। शीत लहर के प्रकोप से बच्चों को बचाने के लिए कलेक्टर अरविंद दुबे ने आदेश जारी करते हुए सभी शासकीय एवं अशासकीय, अनुदान प्राप्त सीबीएसई स्कूलों का समय कक्षा 1 से 8 तक सुबह 10:30 बजे से लगाने के निर्देश दिए हैं साथ ही शाम 5 बजे तख स्कूल संचालित करने को कहा है। वही आदेश में यह भी दिया हुआ है की बच्चों को लेने के लिए ऑटो या बस वाले सुबह 10 बजे से पहले ना पहुंचे। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू करने की हिदायत दी गई है।
आदेश के परिपालन में सेंट थॉमस कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल एवं केजी स्कूल महर्षि कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल, एचपी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सहित अन्य शासकीय एवं प्राइवेट स्कूलों द्वारा समय परिवर्तन की सूचना संबंधित कक्षाओं के व्हाट्सएप ग्रुप पर जारी कर दी गई है। और अन्य संसाधनों से भी पालको के पास सूचना भेजने की प्रयास किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button